Delhi blast के बाद पिस्तौल कांड! कैब ड्राइवर ने दिखाई दिलेरी, देखें वीडियो

Published : Nov 14, 2025, 02:56 PM ISTUpdated : Nov 14, 2025, 04:31 PM IST
pistol threat

सार

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दो उबर राइड बुकिंग के विवाद में यात्री ने पिस्तौल निकाल धमकी दी। ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड किया, मामला सामाजिक मीडिया पर वायरल होकर सख्त कार्रवाई की मांग हुई।

Uber Driver Pistol Threat Ride Booking Conflict: दिल्ली में लाल किला के पास विस्फोट का आग अभी ठंडी नहीं पड़ी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी में एक शख्स ने मामूली विवाद में पिस्तौल निकाल ली, इसके बाद बा उबर कैब ड्राइवर के बना घबराए दिया स्टेटमेंट वायरल हो रहा है।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक उबर कैब ड्राइवर ने एक विवाद की झलक को रिकॉर्ड किया, यहां एक यात्री ने कथित तौर पर राइड बुकिंग को लेकर हुए विवाद के दौरान पिस्तौल निकाल ली। वायरल वीडियो में, ड्राइवर को यात्री से पूछते हुए सुना जा सकता है कि वह बंदूक क्यों दिखा रहा है और क्या उसका इरादा उसे गोली मारने का है।

ये भी पढ़ें- 

चलती ट्रेन के पीछे भागते वेंडर का वीडियो वायरल, कस्टमर ने किया शर्मनाक काम

पैंसेजर ने शुरु किया विवाद

thedesibulletin द्वारा शेयर की गई पोस्ट में बताया गया है कि यात्री ने एक साथ दो राइड बुक की थीं, जिसके बाद दोनों ड्राइवर उस स्थान पर पहुंच गए। जब एक ड्राइवर ने उससे पूछताछ की, तो विवाद हो गया और जैसे ही ड्राइवर ने तुरंत घटना की रिकॉर्डिंग शुरू की, यात्री ने बंदूक निकाल ली।

कैब ड्राइवर ने किया पिस्तौलधारी से मुकाबला

ड्राइवर को यात्री से यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि वह इतने छोटी सी बात पर पिस्तौल क्यों दिखा रहा है और क्या उसका इरादा उसे गोली मारने का है। इसके बाद इस अपराधीनुमा यात्री को अहसास हुआ कि उसने गल ती कर दी है, उसने कहा- वह यहां से जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर हथियार को कैमरे में रिकॉर्ड करने के लिए उसके पास आ रहा है, जबकि यात्री बार-बार उसे अपनी पीठ के पीछे छिपाने की कोशिश कर रहा है। ड्राइवर ज़िद कर रहा था, “पिस्तौल दिखाओ ना,” लेकिन उस आदमी ने मना कर दिया। आस-पास खड़े लोगों ने आखिरकार बीच-बचाव किया और ड्राइवर से मामला खत्म करने को कहा।

वीडियो यहां देखें:

 

 

ये भी पढ़ें-

दुनिया का पहला इंसानी रोबोट? AIDOL का बड़ा कारनामा, बस यहां हो गई चूक

अब वायरल हो रहे वीडियो की वजह लोगों में आक्रोश फैल गया है, यूजर्स ने दोहराया है कि दो सवारी बुक करने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पिस्तौल निकालने के लिए यात्री पूरी तरह से दोषी है, उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पाक संसद में घुसा 'गधा', MP के साथ की गलबहियां, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
भारत में रहीं फेमस पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की मौत, 26 की उम्र में इस वजह से गंवाई जान