
वायरल न्यूज, delhi mango Maaza momos viral street food recipe । सोशल मीडिया पर फूड से रिलेटड वीडियो खूब वायरल होते हैं। इसमें भी न्यू और ट्रिकी आयटम को लेकर दीवानगी देखी जाती है। दिल्ली का एक स्ट्रीट फूड वेंडर मैंगो मोमोज की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। फूड व्लॉगर द्वारा शेयर की गई अजीबोगरीब रेसिपी पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। वायरल वीडियो में फूड सेलर को ताजे आम के टुकड़ों से बनी सॉस और एक माज़ा ( कोल्ड ड्रिंक ) को कढ़ाई में डालकर बघारते हुए देखा जा रहा है। वो इसमें मिर्च समेत कई मसाले डालकर गाढ़ी ग्रेव बनाता है। फिर इसमें मोमोज को डालकर डीप फ्राई करता है। इस पर चीज डालकर डेकोरेट भी करता है। इसके बाद जब प्लेट पर इसे परोसा जाता है जो बेहद डिलीशियस नजर आ रहा है।
मैंगो से बनाया तीखा पकवान
आम का सीजन आते है इसकी कई डिश मार्केट में आ जाती है। मैंगो जूस, मैंगो आइसक्रीम, मैंगो शेक, मैंगो सैलिड, मैंगो लस्सी तो बेहद आम हैं, लेकिन किसी नमकीन फूड के साथ मैंगो को मिक्स करके बनाई डिश शायद ही आपने देखी हो। लेकिन इस वेंडर ने तो आम, माजा के साथ तीखे मसाले मिलाकर उसमें मोमोज को ही फ्राई कर दिया । देखने में भली ही अच्छी हो लेकिन आम को तीखे मसाले के साथ खाना कैसा होगा, ये तो स्वाद लेने के बाद ही पता चल सकता है। बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स इस रेसिपी पर अपना गुस्सा जताया है।
यूजर्स ने लगाई फूड वेंडर की क्लास
एक शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा RIP Momos, दूसरे यूजर्स ने कहा- "इस जनरेशन को कभी माफ नहीं किया जाएगा, जिसने भी इसका स्वाद चखा। एक नेटीजन्स ने कहा- "भाई, थोड़ा हार्पिक भी डाल दो । इस व्यंजन को अन्य लोगों ने"जानलेवा मोमोज बताया है।
ये भी पढ़ें-
'लुट गए हम OLA लेकर', इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के खिलाफ चौंका देगा ये वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News