Mango Momos पर बवाल, लोग बोले- ये वाला Harpik डालकर खाना

दिल्ली में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता आम के मोमोज़ बेचकर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में, विक्रेता को आम, मसालों और माज़ा के मिश्रण में मोमोज़ को डीप फ्राई करते हुए देखा जा सकता है, जिससे एक अनोखा और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होता है।

Rupesh Sahu | Published : Aug 20, 2024 10:51 AM IST / Updated: Aug 20 2024, 04:40 PM IST

वायरल न्यूज, delhi mango Maaza momos viral street food recipe । सोशल मीडिया पर फूड से रिलेटड वीडियो खूब वायरल होते हैं। इसमें भी न्यू और ट्रिकी आयटम को लेकर दीवानगी देखी जाती है। दिल्ली का एक स्ट्रीट फूड वेंडर मैंगो मोमोज की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। फूड व्लॉगर द्वारा शेयर की गई अजीबोगरीब रेसिपी पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। वायरल वीडियो में फूड सेलर को ताजे आम के टुकड़ों से बनी सॉस और एक माज़ा ( कोल्ड ड्रिंक ) को कढ़ाई में डालकर बघारते हुए देखा जा रहा है। वो इसमें मिर्च समेत कई मसाले डालकर गाढ़ी ग्रेव बनाता है। फिर इसमें मोमोज को डालकर डीप फ्राई करता है। इस पर चीज डालकर डेकोरेट भी करता है। इसके बाद जब प्लेट पर इसे परोसा जाता है जो बेहद डिलीशियस नजर आ रहा है।
मैंगो से बनाया तीखा पकवान

आम का सीजन आते है इसकी कई डिश मार्केट में आ जाती है। मैंगो जूस, मैंगो आइसक्रीम, मैंगो शेक, मैंगो सैलिड, मैंगो लस्सी तो बेहद आम हैं, लेकिन किसी नमकीन फूड के साथ मैंगो को मिक्स करके बनाई डिश शायद ही आपने देखी हो। लेकिन इस वेंडर ने तो आम, माजा के साथ तीखे मसाले मिलाकर उसमें मोमोज को ही फ्राई कर दिया । देखने में भली ही अच्छी हो लेकिन आम को तीखे मसाले के साथ खाना कैसा होगा, ये तो स्वाद लेने के बाद ही पता चल सकता है। बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स इस रेसिपी पर अपना गुस्सा जताया है।

Latest Videos

 

यूजर्स ने लगाई फूड वेंडर की क्लास

एक शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा RIP Momos, दूसरे यूजर्स ने कहा- "इस जनरेशन को कभी माफ नहीं किया जाएगा, जिसने भी इसका स्वाद चखा। एक नेटीजन्स ने कहा- "भाई, थोड़ा हार्पिक भी डाल दो । इस व्यंजन को अन्य लोगों ने"जानलेवा मोमोज बताया है।

ये भी पढ़ें-

'लुट गए हम OLA लेकर', इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के खिलाफ चौंका देगा ये वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल