
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो सफर के साथ मनोरंजन का साधन भी बनता जा रहा है। हालांकि कभी-कभी झड़प मारपीट में बदल जाती है, लेकिन कुछ गिने- चुने लोगों के अलावा बाकियों के लिए ये बहुत एंटरटेनिंग मसाला भी होता है। ज्यादातर लोग तो अपने मोबाइल का कैमरा चालू ही रखते हैं, कब कहा कौन सी वारदात दर्ज हो जाए, कोई नहीं जानता। यहां जिस घटना का वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो दिलचस्प विवाद के लिए वायरल हो रहा है। पूरी बात सुनकर आपको गुस्सा कम हंसी ज्यादा आएगी। आखिर कैसे छोटी-छोटी बातों पर लोग झगड़ पड़ते हैं, जिसके बारे में आगे कभी सोचकर वो भी हंस पड़े।
दिल्ली मेट्रो में एक रोचक और मज़ेदार विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक GEN Z और एक अंकल के बीच कहासुनी हो रही है, मेट्रो के लोग इसका जमकर आनंद उठा रहे हैं। क्लिप की शुरुआत तब हुई जब अंकल ने एक युवा पर आरोप लगाया कि वह उन्हें लगातार घूर रहा है। इस बात पर लड़के ने क्लेवरली जवाब दिया, "तुम क्या आलिया भट्ट हो, जो तुम्हें देखूंगा।" यह जवाब सुनकर अंकल का पारा चढ़ जाता है। वो उसकी शिक्षा और संस्कार पर सवाल उठाने लगते हैं। इस पर लड़का भी इंटरस्टिंग तरीके से उन्हें जवाब देता है।
दिल्ली मेट्रो में सामान्यतः रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर उलझ जाना, सीट के लिए विवाद होना बहुत आम बात है, लेकिन ये मामला थोड़ा डिफरेंट है। इसमें अंकल लगातार भड़काऊ बातें कर रहे हैं, लेकिन युवा बहुत ही सधे अंदाज में जवाब दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर्स ने इस क्लिप को न केवल एंटरटेनिंग ही नहीं बल्कि दिलचस्प भी बताया हैं। यूजर्स का मानना है कि अंकल को बेवजह इस बात को तूल नहीं देना चाहिए था। यदि कोई आपको देख रहा तो देखने दीजिए, चाहे तो आप आंखें बंद कल लीजिए या फिर किसी और तरफ देखिए। अब तो हर तरफ सीसीटीवी लगे हुए, तो आप इसके लिए फिर क्या ही कर सकते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News