Delhi Murder Case : 16 साल की साक्षी को कोई बचाने क्यों नहीं आया? ताबड़तोड़ चाकू मारता रहा साहिल, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

Published : May 30, 2023, 12:37 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 12:45 PM IST
delhi murder case sakhi sahil

सार

इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, एक ओर लोग हत्यारे साहिल को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सवाल उठ रहा है कि आखिर इस घटना के दौरान लोगों ने साक्षी को बचाया क्यों नहीं?

ट्रेंडिंग डेस्क. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यहां 16 साल की लड़की की उसके कथित प्रेमी ने 16 बार चाकू मारकर और सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। इस दौरान मोहल्ले के लोग मूक दर्शक बनकर खड़े। इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, एक ओर लोग हत्यारे साहिल को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सवाल उठ रहा है कि आखिर इस घटना के दौरान लोगों ने साक्षी को बचाया क्यों नहीं?

 

 

दिल्ली मर्डर केस पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

घटना के बाद आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में है वहीं इस हत्याकांड का वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'यह लोग भी उतने ही दोषी है जो मूकदर्शक बनकर पास से निकल रहे हैं और इस हैवान को रोकने की किसी में हिम्मत नहीं आई। आज साक्षी है कल तुम्हारे घर की बेटी भी हो सकती है।'

एक और यूजर ने लिखा, 'न्यूज़ चैनलों पर एक कॉमन सवाल पूछा जा रहा है की हत्या होते समय सारे लोग खड़े होकर सिर्फ देख रहे थे । क्यों? इसका सीधा सा जवाब है घटिया कानून व्यवस्था। अगर कोई बीच-बचाव करता भी तो कल से उसको भी काम पर लगा देते हैं ये लोग और किसी ना किसी मामले में उसे भी बंद ही कर देते ।'

एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे हत्यारे पर समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए, इसे गोली मार देनी चाहिए।'

एक और यूजर ने लिखा, 'प्रॉब्लम यही है, अगर लड़की को बचाने में भीड़ उस हत्यारे को मार देती तो लोग मॉब लिंचिंग करार देते।'

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो