
Delhi Pitbull Attack: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक बार फिर एक बच्चा पिटबुल कुत्ते के हमले में बुरी तरह घायल हो गया है। घटना दिल दहला देने वाली थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक करीब 6 साल का बच्चा गली में किनारे खड़ा हुआ था। तभी पड़ोसी का पैट पिटबुल घर की सीढ़ियों से उतरते हुए बाहर आया और उसने सीधे बच्चे पर हमला बोला। कोई समझ पाता उससे पहले पिटबुल ने बच्चे को बुरी तरह जकड़ लिया। वो सीधे बच्चे पर झपट पडा़, उसे जमीन पर गिराकर उसके कान को बुरी तरह से नोंचने लगा, पिटबुल ने बच्चे के सिर पर कई जगह नोंच खाया। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक महिला ( पिटबुल इसी के घर से निकला) और एक शख्स बच्चे को कुत्ते की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो बच्चे को नोंचता, खसोटता रहता है।
इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कुत्ते का मालकिन भी मौके पर मौजूद थी, उसने अपने कुत्ते को काबू में लाने की जरुर कोशिश की, लेकिन पिटबुल ज्यादा ताकतवर निकला। महिला ने कई बार बच्चे को कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सकी। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे को गंभीर चोटें पहुंचाईं।
जानकारी के मुताबिक ये कुत्ता मोहल्ले के एक घर से तेजी से बाहर निकला और सीधा बच्चे पर टूट पड़ा। इस हमले में बच्चे का दाहिना कान लगभग पूरी तरह कटकर अलग हो गया, उसके सिर और शरीर पर गहरे जख्म आए। आसपास खड़े लोगों ने जब मदद की तब कहीं जाकर कुत्ते को खींचकर अलग किया गया। घायल बच्चे को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक, यह वाक्या 23 नवंबर की शाम को हुआ। जब बच्चा अपने घर के बाहर गली में खड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पिटबुल के मालिक को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कुत्ता पहले भी इंसानों और जानवरों पर हमला कर चुका है। मालिक से शिकायत करने के बावजूद वो इसे घर में पाले हुए थे। वहीं सूचना के बाद नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और कुत्ते को कब्जे में लिया गया।