
ट्रेंडिंग डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड (Queensland) में 4 साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार राजविंदर सिंह को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले राजविंदर को दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वॉरेंट जारी होने के बाद पकड़ा है। बता दें कि 2018 में ऑस्ट्रेलिया के वैंगेटी बीच (Wangetti Beach) पर एक 24 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर काम करने वाले राजविंदर को प्राइम सस्पेक्ट माना था।
ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने मांगी थी मदद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक क्वींसलैंड पुलिस लंबे समय से राजविंदर की तलाश में थी। क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर 2018 को 24 साल की तोया कॉर्डिंग्ले (Toyah Cordingley) की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एक सुराग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने जनता से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मदद मांगी थी।
इस हालत में मिला था युवती का शव
तोया कॉर्डिंग्ले के पिता को उसका शव वैंगेटी (Wangetti Beach) बीच पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। तोया अपने डॉग के साथ समुद्र किनारे टहलने के लिए निकली थी और फिर घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराकर खोज शुरू कर दी थी। यवुती का शव बीच पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, उसकी बॉडी आधी रेत में दबी हुई थी और कुछ दूरी पर उसका डॉग बंधा हुआ मिला था।
पुलिस को ऐसे हुआ राजविंदर पर शक
क्वींसलैंड पुलिस ने जारी किए अपने बयान में बताया कि तोया का शव मिलने के कुछ घंटों बाद क्वींसलैंड में रहने वाले राजविंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ दिया था। वह अचानक अपनी नौकरी, बीवी और तीन बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में छोड़कर कहीं चला गया। इस मामले में राजविंदर को मुख्य आरोपी मानते हुए ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय पुलिस से भी मदद मांगी थी। राजविंदर की किसी भी प्रकार की जानकारी देने पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर ( तकरीबन 5.5 करोड़ रु) का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने राजविंदर का सिडनी एयरपोर्ट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था।
यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे घूम रहे कपल को रेत में दबा मिला कंकाल, साइंटिस्ट का दावा- ये इंसानी हाथ नहीं
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News