दिल्ली में सांसद के ड्राइवर ने SUV कार के बोनट पर युवक को 3 किलोमीटर तक घसीटा, घटना का वीडियो वायरल

Published : May 01, 2023, 06:21 PM ISTUpdated : May 01, 2023, 06:25 PM IST
delhi suv viral video man dragged in car bonet for 3 kilometers

सार

दिल्ली में रविवार को लोग तब दहशत में आ गए जब आश्रम चौक से निजामुद्दीन के बीच कुछ लोगों ने एसयूवी कार को सरपट दौड़ते देखा जिसके बोनट पर एक आदमी लटका हुआ था।

वायरल डेस्क. दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां सांसद के ड्राइवर ने एक शख्स को एसयूवी कार के बोनट पर 3 किलोमीटर तक घसीट दिया। ये घटना दिल्ली के आश्रम रोड से निजामुद्दीन दरगाह के बीच रात 11 बजे की है। घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एसयूवी के बोनट पर फंसा रहा शख्स

दिल्ली में रविवार को लोग तब दहशत में आ गए जब आश्रम रोड से निजामुद्दीन के बीच कुछ लोगों ने एसयूवी कार को सरपट दौड़ते देखा, जिसके बोनट पर एक आदमी लटका हुआ था। कई लोगों ने इस घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। वहीं दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर जानकारी लगते ही कार को घेरा गया और ड्राइवर पकड़ में आया।

बिहार सांसद की थी गाड़ी

जिस कार को पकड़ा गया वो बिहार के सांसद की है। सूत्रों के मुताबिक कार सांसद का ड्राइवर चला रहा था। दरअसल, एसयूवी कार ने एक टैक्सी को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद पीड़ित टैक्सी ड्राइवर चेतन एसयूवी को रोकने की कोशिश करने लगा लेकिन एसयूवी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और चेतन उसके बोनट पर लटक गया। एसयूवी ड्राइवर ने लगभग 3 किलोमीटर तक कार नहीं रोकी, जिसमें पीड़ित की जान भी जा सकती थी। आखिरकार पुलिस ने बिहार नंबर वाली लैंड रोवर कार को रोका तो पता चला कि ये एक सांसद की गाड़ी है। देखें वीडियो…

 

सांसद के ड्राइवर पर मामला दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर बिहार सांसद के ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कार बिहार सांसद चंदन सिंह की बताई जा रही है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, दिल्ली में पहले भी ड्रिंक एंड ड्रैग की कई घटनाएं हो चुकी हैं,जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।

यह भी देखें : बच्चों को चढ़ा जानलेवा स्टंट का खुमार, तेज रफ्तार कार के सामने आकर करते हैं ऐसी हरकत कि पलभर में चली जाए जान

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह