मर्द बलात्कार करते रहेंगे? कोलकाता रेप- मर्डर के बीच महिला वकील की पोस्ट पर बवाल

Published : Aug 20, 2024, 10:01 AM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 10:32 AM IST
 girls gangrape

सार

दिल्ली की एक वकील आशिमा गुलाटी ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल तस्वीर में साड़ी पहनने पर आए कॉमेन्ट के बाद एक पोस्ट शेयर की है, जिससे सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या महिलाओं को उनके पहनावे से आंका जाना चाहिए।

वायरल न्यूज । दिल्ली की एक वकील आशिमा गुलाटी की एक लिंक्डइन पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है। कोलकाता रेप -मर्डर को लेकर पूरे देश में उबाल है, लेकिन महिलाओं के अधिकारों पर आज भी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। महिलाओं के कपड़ों को लेकर लोग फब्ती कसते रहते हैं। यदि इनको कोलकाता आरजी कर अस्पताल जैसी जगह मिल जाए तो रेप करने से भी नहीं चूकेंगे। ये तमाम बहस इस समय सोशल मीडिया पर जारी है। जहां एक महिला वकील ने उनके कपड़ों पर किए गए कॉमेन्ट के बाद स पर लंबा-चौड़ा लिंक्डाइन पोस्ट शेयर किया है।

दिल्ली की वकील ने उठाया महिलाओं की ड्रेस का मुद्दा

दिल्ली की एक वकील आशिमा गुलाटी Public Policy Consultant के अलावा समाज  को अवेयर करने का काम भी करती हैं। उन्होंने अपने लिंक्डाइन अकाउंट पर, अपनी प्रोफाइल तस्वीर में साड़ी पहनने के लिए किए गए कॉमेन्ट पर आपत्ति जताई है। उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई है, जिसने सोशल मीडिया पर गरमागरम बहस छेड़ दी है, क्या महिलाओं को उनके पहनावे के हिसाब से आंकना चाहिए।

गुलाटी को लिंक्डइन पर एक शख्स का मैसेज मिला जिसने कहा कि उनकी प्रोफ़ाइल तस्वीर में साड़ी पहनने का ऑप्शन उनकी पेशेवर इमेज के लिए "आइडल नहीं" था, जिसका मतलब है कि जिस तरह से उन्होंने ट्रेडीशनल इंडियन ड्रेस पहनी थी, वह ठीक नहीं थी। इस बिना मांगी सलाह ने गुलाटी और कई अन्य लोगों को एकदम से अग्रेसिव कर दिया।

….तो पुरुष बलात्कार करेंगे: गुलाटी

अपने पोस्ट में, गुलाटी ने इस तरह के कॉमेन्ट करने वालों को कुंठित मानसिकता का शिकार बताया है। गुलाटी ने लिखा, "पुरुष बलात्कार करेंगे क्योंकि मैंने साड़ी उनकी पसंद के हिसाब से नहीं पहनी है। मेरी पोस्ट पर ऐसे कॉमेन्ट बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने महिलाओं को उनके काम से नहीं बल्कि पहनावे से आंकने पर आपत्ति जताई है। वहीं कई लोगों ने गुलाटी को अपना सपोर्ट दिया है।

 


ये भी पढ़ें- 

ऐसे कौन Apple खाता है, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो