Dharmendra अस्पताल में एडमिट, उधर Jitendra के साथ हो गया हादसा-वायरल वीडियो

Published : Nov 10, 2025, 07:03 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 07:31 PM IST
dharmendra and jitendra

सार

धर्मेंद्र की तबियत को लेकरअफवाहों का बाजार गर्म है।  हालांकि परिवार ने बताया वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं। वहीं इस बीच लीडेंज एक्टर जितेंद्र सीढ़ियां चढ़ते समय स्लिप हो गए। दोनों के फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।   

Dharmendra Health Update Jitendra Slipped And Fall : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबियत नासाज है। हाल ही में उनको लेकर चिंताजनक खबरें सामने आईं थी। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनके करीबी और परिवार ने शोल एक्टर की हेल्थ अपडेट शेयर की है। देओल फैमिली के मुताबिक धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर नहीं हैं, और उनकी हालत एकदम स्थिर है।

आखिर क्या हुआ धर्मेंद्र को

इससे पहले खबरें आई थीं कि धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई थी। जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मुंबई के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एक्टर की देखरेख कर रहे हैं। अस्पताल मैनेजमेंट के मुताबिक धरमवीर की हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और दूसरे पैरामीटर एकदम सामान्य हैं। धर्मेंद्र इस दिसंबर में 90 साल के हो जाएंगे, उनकी लंबी उम्र के साथ हेल्थ में उतार-चढ़ाव सामान्य माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- 

दिव्यांग के लिए देवदूत बना पुलिककर्मी, अब वायरल हो रहा वीडियो

 

धर्मेंद्र हॉस्पिटल में एडमिट, इधर जितेंद्र के साथ हुआ हादसा

यमला पगला दीवाना एक्टर हॉस्पिटल में भर्ती हैं, इस बीच उनके दोस्त और तकरीबन कई फिल्मों के को-एक्टर जितेंद्र के साथ हादसा हो गया है। 83 वर्षीय एक्टर किसी पब्लिक प्लेस पर आऱाम से चल रहे थे। इस बीच सीढ़िया चढ़ते समय वे फिसल गए औऱ फर्श पर गिर गए। इस दौरान कई कैमरे उन्हें कैप्चर कर रहे थे। ये घटना भी उसमें दर्ज हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब जितेंद्र के फैंस को उनके स्वास्थ की चिंता हो रही है।

जितेंद्र के साथ हुए हादसा का वीडियो देखें- 




धर्मेंद्र और जितेंद्र के फैंस की बढ़ी चिंता, दुआओं का दौर जारी

धर्मेंद्र के फैंस भी उनके हेल्थ को लेकर चिंतित हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है, उनके चाहने वालों ने सपोर्ट दिया है। देओल फैमिली ने मीडिया से अपील की है कि अफवाहों पर भरोसा न किया जाए और एक्चुअल इंफॉमेशन के लिए केवल आधिकारिक बयान ही देखें। वहीं धर्मेंद्र और जितेंद्र के फैंस अपने फेवरेट एक्टर की सलामती की दुआएं कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

शराब पीकर धुत हुआ डॉग, फिर की ऐसी हरकतें, देखें वायरल वीडियो

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video