Dilip Kumar Death : PM ने सायरा बानो को किया फोन, राहुल से लेकर केजरीवाल तक इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
 

मुंबई. अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। पीएम मोदी ने दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो से फोन पर बात की और उन्‍हें ढांढस बंधाया।

#हंसल मेहता ने दिलीप कुमार की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर किया, जिसमें दिग्गज अभिनेता मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, सबसे महान। दूसरा दिलीप कुमार कभी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें-  दादासाहेब फाल्के से निशान-ए-इम्तियाज तक, दिलीप कुमार के नाम है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

#सुभाष घई ने ट्वीट किया, मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन। दिलीप साहब यूसुफ भाई चले गए। कोई शब्द नहीं। सुभाष घई ने दिलीप कुमार के साथ विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया है।

#केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, शानदार अभिनेता के जीवन का पर्दा भले ही गिर गया हो, लेकिन फिल्मों में की गई उनकी भूमिकाएं हमेशा जीवित रहेगी। हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में जिदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। 

#अरविंद केजरीवाल ने कहा, हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। 

ये भी पढ़ें-  फेमस है दिलीप साहब की LOVE STORY: इस वजह से 22 साल छोटी हीरोइन से ट्रेजडी किंग ने की थी शादी
 
#राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पवार ने कहा, अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।

#कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।

#प्रियंका गांधी ने लिखा, "ये देश है वीर जवानों का", "अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं" जैसे गीतों को करोड़ों लोगों की जुबां तक पहुंचाने वाले और जीवन को अभिनय के जरिए पर्दे पर उकेरने वाले महान अभिनेता दिलीप कुमार जी का जाना सिनेमा के एक युग का अंत है। परिजनों एवं प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News