चोरीवाले घर में चोर ने जेब से निकालकर क्यों रखे 20 रुपये, वायरल हो रहा Video

Published : Jul 26, 2024, 07:38 PM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 08:36 PM IST
Thief

सार

घर में चोरी करने घुसे चोर को कोई सामान नहीं मिला तो उसने घर में रखे टेबल पर 20 रुपये अपनी जेब से निकालकर रख दिया। और फिर वह वहां से चला गया।

Unique Thief: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला में चोरी की एक घटना वायरल हो रही है। घर में चोरी करने घुसे चोर को कोई सामान नहीं मिला तो उसने घर में रखे टेबल पर 20 रुपये अपनी जेब से निकालकर रख दिए। और वहां से चला गया। इसके पहले उसने फ्रीज से पानी का एक बोतल निकाला। सोशल मीडिया पर लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं।

 

 

पूरा घर छान मारा लेकिन नहीं मिली फूटी कौड़ी

रंगारेड्डी जिला के महेश्वरम के घर में चोरी करने घुसे चोर ने पूरे घर को खंगाल डाला। लेकिन उसे एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। पैसे नहीं मिलने से झुंझलाए चोर ने अपनी जेब से 20 रुपये निकाले और टेबल पर रख दिया। इसके बाद उसने फ्रीज से पानी की बोतल निकाले। उसे लेकर बाहर निकल गया।

सीसीटीवी में कैद हुई चोर की हरकत

घर में घुसे चोर की हरकत सीसीटीव में कैद हो गई है। यह सोशल मीडिया पर वायरल है। चोर ने मास्क पहने हुआ था। वह पूरे घर में पैसे की तलाश करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस और मोहल्लावासी, इस चोरी से हैरान हैं। जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा वह अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को 56 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। सैकड़ों कमेंट किए जा रहे हैं और चोर के मजे ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

तलाक मुबारक ! पाकिस्तानी महिला ने मनाया जश्न, बॉलीवुड सॉन्ग पर किया जोरदार डांस

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें