
नई दिल्ली। एक युवक अपनी प्रेमिका को शादी प्रपोज करने वाला था। सारी तैयारियां पूरी हो गईं। रिंग खरीद ली। प्रपोज डेस्टिनेशन भी चुन लिया। प्रेमिका के साथ वहां पहुंचा और जैसे ही घुटनों के बल बैठकर वह प्रेमिका को रिंग देने जा रहा था, तभी वहां एक शख्स कवाब में हड्डी बनकर आता है और रिंग लेकर भाग जाता है। हड्डी बना यह शख्स चाहता था कि वेडिंग प्रपोज यहां नहीं किया जाए।
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और अब तक इसे करीब 35 लाख लोग देख चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने इसमें कवाब में हड्डी बने शख्स की बुराई की और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले में डिज्नीलैंड ने माफी मांगी है
दरअसल, यह पूरा मामला डिज्नीलैंड में हुआ। रिंग लेकर भागने वाली गंदी हरकत डिज्नीलैंड के कर्मचारी ने की। वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर डिज्नीलैंड और इसके कर्मचारी को काफी बुरा-भला कह रहे हैं। हालांकि, डिज्नीलैंड ने इस मामले को गंभीरता से लिया और माफी मांगी है।
ट्विटर पर पोस्ट होते ही वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने डिज्नीलैंड और कर्मचारी को बुरा-भला किया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो Popcrave अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है। इसे अब तक करीब 35 लाख लोगों ने देखा है। वहीं, 17 हजार से अधिक लोगो ने लाइक किया है। लगभग साढ़े 17 सौ लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि करीब 23 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। घटना के बाद हुई अपनी खिंचाई को देखते हुए डिज्नीलैंड ने इस पर खेद व्यक्त किया है।
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
घर से निकला सांपों का ऐसा झुंड, मच गया हड़कंप, रहने वालोंं की कांप गई आत्मा
वीडियो गेम खेल रहे थे पापा, तभी 2 साल के बेटे ने गोली मारकर सुला दी उन्हें मौत की नींद
भगवान श्रीकृष्ण से है इस महिंद्रा थॉर का खास कनेक्शन, दुबई के शख्स ने 43 लाख रुपए में खरीदी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News