दीपावली से पहले बेंगलुरु एयर पोर्ट का नजारा तो देखिए.. आधी रात 3 बजे भी लोग बच्चों संग कतार में खड़े हैं

दीपावली पर अपने-अपने घर जाने के लिए लोग निकल पड़े हैं। बस हो या ट्रेन या फिर फ्लाइट्स। हर कोई किसी भी साधन का इस्तेमाल कर बस जल्दी से घर पहुंचना चाहता है। यह बात अलग है कि भीड़ इतनी है कि तिल रखने की जगह नहीं मिले। 

बेंगलुरु। दीपावली से पहले बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जबरदस्त भीड़ आ रही है। बीते शुक्रवार की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने-अपने घर जाने के लिए एयरपोर्ट पर आ रहे हैं। फ्लाइट समय से मिल जाए, इसके लिए लोग अपने सामान के साथ कई घंटे पहले ही तड़के तीन बजे तक भारी संख्या में एयरपोर्ट की लाइन में खड़े हो गए थे। 

माइक्रो ब्लांगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा है, बीएलआर एयरपोर्ट सुबह 3 बजे। दीपावली आ गई है। यह वीडियो ऑल इंडिया स्टार्ट-अप्स कम्युनिटी के को-फाउंडर विबिन बाबूराजन ने अपने अकाउंट हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर पोर्ट वाकई लोगों और उनके सामान से पूरी तरह भरा हुआ है। ऐसा, मानों आप किसी शॉपिंग मॉल के भीतर का दृश्य देख रहे हों। 

Latest Videos

 

 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, एक दशक पहले, जहां लगभग पांच करोड़ भारतीय हर साल विमान की सवारी करते थे, अब हर साल करीब तीन गुना से भी अधिक भारतीय उड़ान भर रहे हैं। वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी साझा किए और इससे मिलते-जुलते फोटो तथा वीडियो भी पोस्ट किए हैं। इनमें भी देखा जा सकता है कि अपनी फ्लाइट में सवार होने के लिए लोग लाइन में लगे हुए है और अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

 

बेहद भीड़-भाड़ वाले इस एयरपोर्ट का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, यह एक पागलपन वाली सुबह थी। अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मैंने इस वीडियो को अपनी उड़ान के दौरान बनाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, रात में विमानों के टिकट कम कीमत के थे और इसी लिए यहां इतनी भीड़ रात में दिख रही है। तीसरे यूजर ने लिखा, ज्यादातर लोग सुबह की फ्लाइट पकड़ने के लिए रात में पहुंचते हैं, क्योंकि कैब ड्राइवर सुबह एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए डेढ़  से दो हजार रुपए का किराया चार्ज करते हैं। इसके अलावा ट्रैवेल कैंसल करने का सिरदर्द भी रहता है। रात में 11 से 12 बजे तक वायु बज्र अच्छी सर्विस देता है। 

खबरें और भी हैं.. 

Deepawali 2022: क्या होता है ग्रीन पटाखा, जानिए पारंपरिक पटाखों से कितना कम होता है इनका प्रदूषण स्तर

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा
महाकुंभ 2025 1st Day: जिंदगीभर याद रहेंगी ये 25 तस्वीरें
LIVE : प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया