
हर देश की अपनी सांस्कृतिक विशेषताएँ होती हैं। भाषा, भोजन, जीवनशैली, विश्वास, रीति-रिवाज... इंसान से जुड़ी हर चीज़ में, रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, यह विविधता दिखाई देती है। एक समान संस्कृति के होते हुए भी, हर मान्यता से जुड़े रीति-रिवाजों में भी यह विविधता देखने को मिलती है। भारत की एक खासियत हिंदू धर्म है, लेकिन उत्तर और दक्षिण में हर मान्यता को लेकर बड़े अंतर दिखाई देते हैं। जी हाँ, हम दिवाली की ही बात कर रहे हैं।
रोशनी का त्यौहार दिवाली, हिंदू धर्म के अनुसार धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद के लिए मनाया जाता है। इस त्यौहार पर घर और आसपास की सफाई की जाती है। फिर घर को दीयों से सजाया जाता है। परिवार के सभी सदस्य जब इन दिनों में इकट्ठा होते हैं, तो यह उत्सव का समय होता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसने कई दर्शकों को हैरान कर दिया। दरअसल, यह दिवाली की सफाई का वीडियो था। लेकिन, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह सफाई 'हद से ज़्यादा' थी।
वीडियो में ऊपर और नीचे दो दृश्य हैं। एक में एक महिला घर के पंखे को उतारकर नीचे रखकर उस पर पाइप से पानी डालकर साबुन लगाकर धो रही है। दूसरे में लकड़ी और प्लाईवुड से बने घर के बिस्तर को नली से पानी डालकर धोया जा रहा है। ये दोनों ही नज़ारे सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर गए। बिजली से चलने वाले पंखे में नमी होने पर करंट लगने का खतरा बहुत ज़्यादा होता है। उसी तरह प्लाईवुड से बने बिस्तर पर पानी पड़ने से वह जल्दी खराब हो जाएगा। लेकिन, महिलाओं को इन बातों की कोई परवाह नहीं थी। वीडियो बहुत जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोग वीडियो देखकर मज़ेदार कमेंट्स करने पहुंचे। एक कमेंट था, 'ऐसी बातें किसी को मत बताना'। दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को डेढ़ करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा। तीन लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News