चलती ट्रेन में कुत्ता चढ़ाने की कोशिश! फिर हुआ ये...Watch Viral Video

Published : Apr 02, 2025, 05:52 PM IST
चलती ट्रेन में कुत्ता चढ़ाने की कोशिश! फिर हुआ ये...Watch Viral Video

सार

Latest Viral Video in Hindi: स्टेशन से निकली ट्रेन में एक व्यक्ति ने कुत्ते को चढ़ाने की कोशिश की। कुत्ता फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर गया, पर चमत्कारिक रूप से बच गया।

Latest Viral Video in Hindi: स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद चढ़ने की कोशिश न करना ही सबसे अच्छा है। आज भारतीय रेलवे पुराने कोयला इंजन या डीजल इंजन का उपयोग नहीं करता है, बल्कि बिजली का उपयोग करता है। कोयला इंजन और डीजल इंजन को स्टेशन से निकलने के बाद गति पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। इससे देर से आने वालों को दौड़कर चढ़ने में आसानी होती है। हालांकि, आज रेलवे ट्रैक पर बिजली से चलने वाले इंजन के आने से स्टेशन से गाड़ी निकलते ही स्पीड बढ़ जाती है। ऐसे में गाड़ी में दौड़कर चढ़ना खतरनाक हो सकता है। 

हालांकि, हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक व्यक्ति को स्टेशन से निकली राजधानी एक्सप्रेस में अपने गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को चढ़ाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। गाड़ी के स्टेशन से निकलने के बाद ही वह कुत्ते को ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश करता है। हालांकि, कुत्ता चलती ट्रेन में चढ़ने से हिचकिचाता है। इससे मालिक जबरदस्ती करता है। मालिक के जबरदस्ती करने से कुत्ता भी विरोध करता है। इसी बीच कुत्ते का बेल्ट खुल जाता है और कुत्ता प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की खाई से दौड़ती हुई ट्रेन के नीचे गिर जाता है। 

 

झांसी रेलवे स्टेशन पर यह घटना हुई, दिल्ली जाने वाली सीएसएमटी-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में यह घटना हुई, झांसी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने कहा। साथ ही स्टेशन से यह भी बताया गया कि कुत्ता चमत्कारिक रूप से बिना चोट के बच गया। हालांकि, वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। कई लोगों ने वीडियो शेयर किया और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि, रेलवे की ओर से कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार