अमेरिका तक Dolly Chaiwala का बोलबाला, इस अंदाज में दिखी महिला, Watch Video

डॉली चायवाला की नक़ल करते हुए एक अमेरिकी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। चाय-समोसे बेचने के अनोखे अंदाज़ ने डॉली को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है।

वायरल न्यूज, Dolly Chaiwala dominates till America । बिल गेट्स को चाय परोसने के बाद डॉली चायवाला इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन गया है। अब उसे विदेशों में इवेंट में इनवाइट किया जाता है। वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक चार्ज करता है। सोशल मीडिया ने डॉली चायवाला के स्टाइल को घर-घर में फेमस कर दिया है। अब तो अमेरिकन भी उसी तर्ज पर घरों में चाय परोसने लगे है। हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इसमें एक अमेरिकी महिला जेसिका ने इंडियन चायवाले डॉली की नकल करती दिख रही है।

डॉली चायवाला की नकल करते हुए  वायरल हुई अमेरिकन महिला 

@the_vernekar_family द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जेसिका बिल्कुल भारतीय स्टाइल चाय और समोसे की एक ट्रे लिए हुए हैं और चिल्ला रही हैं, "चाय, चाय। ​​समोसा, समोसा। भज्जी, भज्जी। चटनी, चटनी!" । इस दौरान वह डॉसी चायवाले की ही तरह डांसिंग करती दिखती है। वीडियो शूट कर रहे जेसिका के पति उसे ट्रे न गिराने के लिए अलर्ट कर रहे हैं। लेकिन जेसिका अपनी ही धुन में मगन है। उसने चाय भी अपनी रसोई में बनाई है। इस दौरान उनके पति पूछते हैं, क्या वह फेमस "डॉली चायवाला" की कॉपी कर रही हैं, तो वो वे नो कहते हुए खुद को "जेसिका चायवाला" बताती हैं। इसमें अमेरिकी ट्विस्ट जोड़ते हुए वे इसे "मलाईदार चाय भी बताती हैं।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.instagram.com/reel/DB-SyQHRHRF/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

नेटीजन्स ने हाथों-हाथ लिया जेसिका का क्रिएटिव वीडियो-  

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "डॉली अमेरिकन चायवाला" है, जो अब तेजी से वायरल हो गया है, इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसे क्रिएटिव आइडिया बताया है। वहीं  कई सारे यूजर्स ने  डॉली चायवाला को भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग भी कर डाली है।  एक नेटीजन्स ने कहा- कुछ भी हो भारतियों के चाय और समोसा को डॉली ने अमेरिकन के रुटीन में जोड़ ही दिया । 

ये भी पढ़ें - 

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम