दिल दहला देने वाली सुरंग: इस गुफा में जाते ही कांपने लगा ड्राइवर-देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक गाड़ी एक लंबी, घुमावदार और अंधेरी सुरंग से गुजरती दिख रही है। इस वीडियो को देखकर लोगों में डर और उत्सुकता का माहौल है, कुछ लोग इसे 'पाताल लोक' का रास्ता बता रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 9, 2024 10:38 AM IST

सामान्यत: लंबी यात्रा के दौरान सुनसान इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है। निषिद्ध क्षेत्र में जाकर कई बार लोगों की जान तक चली गई है। ऐसी ही कहानी पर आधारित मलयालम में 'मंजुम्मेल् बॉयज़' नामक फिल्म आई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि निषिद्ध जगह पर जाने से क्या होता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गाड़ी सुरंग के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही है। 

वन क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों को न रोकने और तेज गति से न चलाने की हिदायत दी जाती है। कुछ वन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों में बनी सुरंगें तो रोंगटे खड़े कर देती हैं। सुरंग से कब बाहर निकलेंगे, यह डर सताने लगता है। अब ऐसी ही एक भयानक सुरंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरंग के अंदर जाते ही चालक डर जाता है। 

Latest Videos

कार जैसे पाताल लोक में चली गई हो। अगले ही पल कोई हादसा हो सकता है, ऐसा नेटिज़न्स ने कमेंट किया है। एक गाड़ी पहाड़ी सुरंग में प्रवेश करती है। आम तौर पर सुरंगें 100 से 200 मीटर लंबी होती हैं। लेकिन वीडियो में दिख रही सुरंग उससे भी लंबी है। घुमावदार सुरंग का यह सफर बेहद भयावह अनुभव देता है। रास्ते में मिलने वाले चमगादड़ यह एहसास दिलाते हैं कि हम पाताल लोक में जा रहे हैं। कार के बाहर निकलते ही सामने एक और बड़ा पहाड़ दिखाई देता है। इस वीडियो को देखने वाले नेटिज़न्स ने इसे बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला सफर बताया है।

 

इस खतरनाक वीडियो को usha.vardhan.96 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। 32 लाख से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर कितना डर ​​लगा, यह बात यूजर्स ने कमेंट के जरिए बताई है। अगर किसी को पाताल लोक का अनुभव चाहिए तो यहां आ सकते हैं। लेकिन यह भयानक सुरंग कहां है, यह भी नेटिज़न्स ने पूछा है। अगर सुरंग के अंदर गाड़ी खराब हो गई तो क्या होगा? बाहर निकलकर चलते-चलते जान आ जाएगी, ऐसा कमेंट किया है। संवेदनशील लोगों को इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए, ऐसी सलाह दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
हरियाणा जीतने पर PM मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास भारी
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट