सामान्यत: लंबी यात्रा के दौरान सुनसान इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है। निषिद्ध क्षेत्र में जाकर कई बार लोगों की जान तक चली गई है। ऐसी ही कहानी पर आधारित मलयालम में 'मंजुम्मेल् बॉयज़' नामक फिल्म आई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि निषिद्ध जगह पर जाने से क्या होता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गाड़ी सुरंग के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही है।
वन क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों को न रोकने और तेज गति से न चलाने की हिदायत दी जाती है। कुछ वन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों में बनी सुरंगें तो रोंगटे खड़े कर देती हैं। सुरंग से कब बाहर निकलेंगे, यह डर सताने लगता है। अब ऐसी ही एक भयानक सुरंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरंग के अंदर जाते ही चालक डर जाता है।
कार जैसे पाताल लोक में चली गई हो। अगले ही पल कोई हादसा हो सकता है, ऐसा नेटिज़न्स ने कमेंट किया है। एक गाड़ी पहाड़ी सुरंग में प्रवेश करती है। आम तौर पर सुरंगें 100 से 200 मीटर लंबी होती हैं। लेकिन वीडियो में दिख रही सुरंग उससे भी लंबी है। घुमावदार सुरंग का यह सफर बेहद भयावह अनुभव देता है। रास्ते में मिलने वाले चमगादड़ यह एहसास दिलाते हैं कि हम पाताल लोक में जा रहे हैं। कार के बाहर निकलते ही सामने एक और बड़ा पहाड़ दिखाई देता है। इस वीडियो को देखने वाले नेटिज़न्स ने इसे बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला सफर बताया है।
इस खतरनाक वीडियो को usha.vardhan.96 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। 32 लाख से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर कितना डर लगा, यह बात यूजर्स ने कमेंट के जरिए बताई है। अगर किसी को पाताल लोक का अनुभव चाहिए तो यहां आ सकते हैं। लेकिन यह भयानक सुरंग कहां है, यह भी नेटिज़न्स ने पूछा है। अगर सुरंग के अंदर गाड़ी खराब हो गई तो क्या होगा? बाहर निकलकर चलते-चलते जान आ जाएगी, ऐसा कमेंट किया है। संवेदनशील लोगों को इस रास्ते से नहीं जाना चाहिए, ऐसी सलाह दी है।