
नई दिल्ली। एक लाल रंग की महिंद्रा थार लिमिटेड एडिशन का भगवान श्रीकृष्ण से खास कनेक्शन था। इस वजह से यह थार सोमवार को हुई नीलामी में 43 लाख रुपए में बिकी। यह बोली दुबई के एक शख्स ने लगाई, जो मूल रूप से रहने वाले केरल के मल्लपुरम के हैं। यह अनोखा मामला केरल के त्रिशूर जिले का है।
बता दें कि केरल के त्रिशूर जिले में गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर की लाल रंग की लिमिटेड एडिशन महिंद्रा थार जीप की नीलामी हुई, जिसे दुबई के बिजनेसमैन विग्नेश विजय कुमार ने 43 लाख रुपए बोली लगाकर खरीद ली। विग्नेश यह जीप अपने माता-पिता को उनके निजी इस्तेमाल के लिए देना चाहते हैं।
पिछले साल दिसंबर में भी हुई नीलामी, तब विवाद में पड़ गई थी
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी इस जीप की नीलामी हुई, जो विवादों में पड़ गई। तब इस जीप को नीलामी में एनआरआई अमल मोहम्मद ने सिर्फ 15 लाख दस हजार रुपए में बोली लगाकर खरीद लिया था। तब वह इस जीप की बोली लगाने वाले अकेले शख्स थे। हालांकि, विवाद होने के बाद इस नीलामी को रद्द कर दिया गया था। दरअसल, नीलामी के बाद मंदिर प्रबंधन के कुछ लोगों ने यह जीप अमल मोहम्मद को देने पर आपत्ति जताई। मामला केरल हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने इसे जनसुनवाई के माध्यम से हल करने का सुझाव दिया। जनसुनवाई में फैसला हुआ कि नीलामी रद्द कर दी जाए और एक बार फिर से पूरी प्रक्रिया शुरू की जाए।
किसी भी हालत में और किसी भी कीमत पर चाहिए यह जीप
वहीं, बीते सोमवार को एक बार फिर नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 15 लोगों ने हिस्सा लिया। इस बार यह थार जीप पिछले बार से करीब तीन गुना कीमत यानी 43 लाख रुपए में बोली लगाई गई। इस बार गाड़ी का बेस प्राइस ही 15 लाख रुपए तय किया गया था। वहीं, नीलामी में इस जीप को करीब तीन गुनी कीमत पर हासिल करने वाले दुबई के बिजनेसमैन विग्नेश विजयकुमार मूल रूप से केरल के ही मल्लपुरम के रहने वाले हैं, मगर अब वह दुबई में बस गए हैं। विग्नेश ने बताया कि उन्होंने अपने एजेंट को साफ हिदायत दी थी कि थार जीप उन्हें किसी भी हालत में और किसी भी कीमत पर चाहिए। विग्नेश यह थार जीप अपने माता-पिता को देना चाहते हैं। वे लोग इस जीप का निजी यात्रा के लिए इस्तेमाल करेंगे।
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
घर से निकला सांपों का ऐसा झुंड, मच गया हड़कंप, रहने वालोंं की कांप गई आत्मा
वीडियो गेम खेल रहे थे पापा, तभी 2 साल के बेटे ने गोली मारकर सुला दी उन्हें मौत की नींद
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News