बत्तख ने मैराथन में धुरंधरों को दी मात फिर इंसानों की तरह किया दर्शकों का थैंक्स, वीडियो में देखें दिलकश अदा

वायरल वीडियो में आप बतख को  अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में दौड़ते हुए देख सकते हैं। वहीं जब ये बतख फिनिशिंग लाइन के करीब होती है, तो वह अपने पंख फड़फड़ाना शुरू कर देती है।  

Rupesh Sahu | Published : May 5, 2022 11:02 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क । लंबी दूरी की दौड़ में आपने अब तक इंसान के अलावा कुत्ता, घोड़ा, बैल जैसे जानवरों को तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे बतख को देखा या सुना है जिसने मैराथन दौड़ लगाई हो। सुनने में ये थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन  न्यूयॉर्क में लॉन्ग आईलैंड मैराथन में एक बत्तख ने शानदार रेस पूरी की है।  मैराथन में पार्टिसिपेट करती बतख का वीडियो चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसे अब तक 4.31 लाख बार देखा जा चुका है।

फिनिशिंग लाइन के करीब पहुंचते हीं बत्तक ने फैलाए पंख 

Latest Videos

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट सेडक्टिव ( Instagram account seducktive) द्वारा पोस्ट किया गया था, जो रिंकल (  Wrinkle) नाम की एक बत्तख का है। इंस्टाग्राम पर इसके 5.68 लाख फॉलोअर्स हैं। वायरल वीडियो में आप बतख को  अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में दौड़ते हुए देख सकते हैं। वहीं जब ये बतख फिनिशिंग लाइन के करीब होती है, तो वह अपने पंख फड़फड़ाना शुरू कर देती है, दरअसल उस समय भीड़ उसका उत्साहबर्धन कर रही होती है। मैराथन पूरी करने पर रिंकल को मेडल दिया गया और उसकी तस्वीरें भी क्लिक की गई हैं। इस डक को रेस में 332 नंबर दिया गया था।

वीडियो का कैप्शन में लिखा गया कि  "रिंकल ने एक मैराथन सफलतापूर्वक समाप्त की है।  लॉन्ग आइलैंड मैराथन वीकेंड में दौड़ने के लिए एक विशेष अतिथि के रूप में रिंकल रखने के लिए @ लीमैराथन को बहुत-बहुत धन्यवाद, ” ।

नीचे दिया गया वीडियो देखें:


इंटरनेट यूजर्स ने किए शानादर कॉमेन्ट

इंटरनेट यूजर्स ने बत्तख की जीत पर ढेर सारे कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि "आप वास्तव में अद्भुत हैं, आपके लिए इतना प्यार कम है," । एक और पोस्ट में कहा गया कि  "यह सचमुच अब तक की सबसे प्यारी चीज़ है ! उनका स्प्रिंट फिनिश, लाजवाब है। बत्तख की ये अदा सचमुच बेहद लुभावनी है। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। वहां बत्तख को  लोगो अपना आइडल बनाने की बातें भी कह रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच