टीचर ने 7 छात्राओं को दी ऐसी सजा, एक के बाद एक कर सब हुईं बेहोश, मचा हड़कंप

Published : Apr 13, 2022, 09:45 AM IST
टीचर ने 7 छात्राओं को दी ऐसी सजा, एक के बाद एक कर सब हुईं बेहोश, मचा हड़कंप

सार

ओडिशा के बोलांगीर में सात छात्राएं स्कूल देर से पहुंची, तो शिक्षक ने उन्हें सजा दी। मगर यह सजा इतनी भारी थी छात्राओं की जान पर बन आई। सजा पूरी करते-करते छात्राएं बेहोश हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनकी हालत अब ठीक है। 

नई दिल्ली। गुरु और शिष्य का रिश्ता पवित्र होता है। शिष्य की बेहतरी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए गुरु हर संभव कोशिश करता है। जीवन में अनुशासन और समय की पाबंदी का पाठ सिखाते हैं, जिससे प्रबंधन और समय के महत्व को समझ सकें। समय बदला और अब यह संभव नहीं रहा। वजह दोनों की गलतियां हैं। अब पहले जैसे गुणों वाले न तो गुरु मिलते हैं और न ही सीखने की चाह रखने वाले शिष्य। 

बहरहाल, गुरु और शिष्य के बीच ऐसा ही अनुभव हीन वाकया ओडिशा के बोलांगीर से सामने आया है। दरअसल, बोलांगीर के पटनागढ़ क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मामला पटनागढ़ के सरकारी स्कूल का है। स्कूल की सात छात्राओं को शिक्षक ने ऐसी सजा दी कि वे एक के बाद एक बेहोश होती गईं। हालांकि, छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। 

शिक्षक ने सात छात्राओं को क्लासा में नहीं जाने दिया और बाहर ही रोक लिया 
बताया जा रहा है कि विकास धारुआ सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। सोमवार को स्कूल खुला था। प्रार्थना सभा के बाद सभी छात्रों को क्लास में भेज दिया गया। सिर्फ  सात छात्राओं को बाहर ही रोक दिया गया। विकास ने इन सभी छात्राओं को उठक-बैठक करने को कहा। यह उठक-बैठक छात्राओं को सजा के तौर पर करने को दी गई थी। यह सजा इतनी कठोर थी कि प्रत्येक छात्राओं को 100-100 उठक-बैठक करने को कहा गया। 

गुरुजी का आदेश मानते हुए छात्राएं उठक-बैठक करने लगीं 
छात्राओं ने मजबूरी में गुरु जी का आदेश माना और उठक-बैठक करने लगी। अभी उन्होंने गिनती के उठक-बैठक किए ही थे कि एक लड़की बेहोश हो कर जमीन गिर गई। अभी शिक्षक और स्कूल प्रबंधन कुछ समझ पातै, उससे पहले ही एक और लड़की बेहोश हो कर गिर पड़ी। फिर क्या था, एक के बाद एक सभी सातों छात्राओं को बेहोश होता देख सभी के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के बाद छात्राओं की हालत फिलहाल ठीक है। 

मामला चर्चा में आया तो पूरे राज्य में हलचल मच गई। पहले जिला फिर मंडल और बाद में राज्य स्तर से जांच के आदेश जारी किए। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि शिक्षक के खिलाफ मामला सही निकला तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ऐसी हेयर स्टाइल पक्का नहीं देखी होगी, वायरल हो रहा यह वीडियो

सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली

धरती पर आ रहे एलियंस, अब तक सैंकड़ों अमरीकी सैनिकों को मार गिराया!

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार