क्या डेफिब को छोड़ना पड़ेगा अपना घर? एम्बुलेंस स्टेशन की प्यारी बिल्ली की कहानी

Published : Oct 18, 2024, 02:35 PM IST
क्या डेफिब को छोड़ना पड़ेगा अपना घर? एम्बुलेंस स्टेशन की प्यारी बिल्ली की कहानी

सार

16 सालों से एम्बुलेंस स्टेशन पर रह रही बिल्ली डेफिब को नए प्रबंधन द्वारा हटाने की तैयारी है। कर्मचारियों का कहना है कि डेफिब उनके तनाव को कम करती है, लेकिन प्रबंधन का कहना है कि बिल्ली की सुरक्षा और स्टाफ की एलर्जी के कारण यह ज़रूरी है।

पिछले 16 सालों से लंदन के वॉल्टहैमस्टो एम्बुलेंस स्टेशन पर डेफिब नाम की एक बिल्ली रह रही है। लेकिन, अब उसे वहाँ से हटाने की तैयारी चल रही है। नए प्रबंधन के आने के बाद बिल्ली को यहाँ से हटाने की नौबत आई है। 

बहुत छोटे बच्चे के रूप में बचाई गई इस बिल्ली को एम्बुलेंस स्टेशन ने गोद ले लिया था। तब से वह वहाँ की निवासी है। लंदन एम्बुलेंस सर्विस का भी कहना है कि डेफिब को वहाँ से हटाना ही बेहतर है। प्रबंधन का कहना है कि बिल्ली की सुरक्षा और देखभाल के लिए ही उसे वहाँ से हटाया जा रहा है। साथ ही, नए स्टाफ में से कुछ लोगों को बिल्ली के बालों से एलर्जी है। 

एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा गोद लिए जाने के बाद से डेफिब काफ़ी लोकप्रिय है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि इस बिल्ली ने उनके तनाव को कम करने में बहुत मदद की है। इसलिए, वे उसकी उपस्थिति को पसंद करते हैं। 

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि बिल्ली का स्वास्थ्य खराब है और उसकी उम्र बढ़ने के कारण उसे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, डेफिब को उसी स्टेशन पर रहने देने की मांग को लेकर 62,000 लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बुढ़ापे में उसे उसके प्रिय और परिचित जगह और लोगों से अलग करना क्रूरता है।

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती