Elon Musk की स्टारशिप में धमाके का वीडियो, जानें क्यों मस्क ने असफल परीक्षण के बाद भी अपनी टीम को दी बधाई

Published : Apr 21, 2023, 12:45 PM IST
elon-musk-spaceship-blast

सार

आखिरी स्टेज में जाने से कुछ सेकंड पहले रॉकेट में कुछ खराबी देखी गई और वह गोल घूमने लगा। इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हो गया।

Elon Musk की Starship में टेस्टिंग उड़ान के दौरान धमाका हो गया। टेक्सास स्टारबेस से उड़ान के कुछ मिनटों बाद एलन मस्क का ये स्पेसशिप पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल को तोड़ते हुए एक तय ऊंचाई पर जा पहुंचा था। इसके बाद आखिरी स्टेज में जाने से कुछ सेकंड पहले रॉकेट में कुछ खराबी देखी गई और वह गोल घूमने लगा। इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हो गया। हालांकि, एलन मस्क ने रॉकेट में धमाके के बावजूद अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगी। देखें पूरा वीडियो...

ऐसे ही वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो