सैलरी से एक फोन भी नहीं खरीद सकता, कर्मचारी का इस्तीफा वायरल

Published : Jan 09, 2025, 03:36 PM IST
सैलरी से एक फोन भी नहीं खरीद सकता, कर्मचारी का इस्तीफा वायरल

सार

मेरी मासिक सैलरी से 51 हज़ार रुपये का फ़ोन ख़रीदना भी मुश्किल है। कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहा हूँ, लेकिन वेतन बर्फ़ की तरह जमा हुआ है। यह एक कर्मचारी ने अपने इस्तीफ़े में लिखा है। आख़िर इस कर्मचारी का इस्तीफ़ा ईमेल इतना वायरल क्यों हुआ?

नई दिल्ली : काम का दबाव, कम वेतन, ऑफिस की खींचतान जैसी कई वजहों से कर्मचारियों का इस्तीफ़ा देना आम बात हो गई है। इस्तीफ़ा देते वक़्त कुछ ही लोग तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ज़्यादातर लोग मौके के लिए शुक्रिया अदा करके आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन एक कर्मचारी ने अपने गुस्से और तकलीफ़ को व्यंग्य और मज़ाकिया अंदाज़ में अपने इस्तीफ़ा ईमेल में लिखा है। ऊपरी तौर पर यह ईमेल भले ही मज़ाकिया लगे, लेकिन यह हक़ीक़त और बाज़ार के हालात पर रोशनी डालता है।

इंजीनियरिंग हब के सह-संस्थापक ऋषभ सिंह ने इस कर्मचारी के इस्तीफ़े के ईमेल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कर्मचारी का नाम गुप्त रखा गया है। ईमेल के विषय में 'इस्तीफ़ा पत्र' लिखा है। इसके बाद उसने 'प्रिय एचआर' लिखकर अपने इस्तीफ़े की शुरुआत की है। लेकिन आगे की हर लाइन कई मायने रखती है।

पिछले 2 बेहतरीन सालों में मैंने कड़ी मेहनत और पूरी लगन से काम किया है। लेकिन मेरी मासिक सैलरी बर्फ़ की तरह जमी हुई है। मुझे 5 दिसंबर को iQOO 13 मोबाइल फ़ोन प्री-बुक करना था। इसकी क़ीमत सिर्फ़ 51,999 रुपये है। लेकिन मेरी सैलरी में यह मुमकिन नहीं है। इससे मैं परेशान हूँ। अगर मैं भारत में उपलब्ध सबसे तेज़ स्मार्टफ़ोन भी नहीं ख़रीद सकता, तो मेरा करियर कैसे आगे बढ़ेगा? कर्मचारी ने अपने इस्तीफ़े में यह लिखा है।

इन वजहों से मैंने एक साफ़ फ़ैसला लिया है। जहाँ करियर के अच्छे मौके हों, वहाँ नौकरी ढूँढनी चाहिए, लेकिन यह सिर्फ़ बातों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। मेरा आख़िरी कार्यदिवस 4 दिसंबर है। इसके ज़रिए मैं अपना इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। कृपया मेरे इस्तीफ़े की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के पूरी करें। अनुभव और यादों के लिए शुक्रिया। कर्मचारी ने अपने इस्तीफ़े में यह लिखा है।

 

 

यह इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कई लोगों ने इस पर टिप्पणी की है। कुछ ने सलाह दी है कि कर्मचारी को 51,999 रुपये का फ़ोन दिलाकर उसे कंपनी में रोक लिया जाए। यह एक ख़तरे की घंटी है। कंपनी ने सैलरी क्यों नहीं बढ़ाई? कर्मचारियों का वेतन हर साल बढ़ाना चाहिए। अभी एक कर्मचारी गया है, आगे भी ऐसे ही कर्मचारी छोड़कर चले जाएँगे। कर्मचारियों को हर साल अच्छी सैलरी बढ़ोतरी मिलनी चाहिए, ऐसा कई लोगों ने कहा है।

इसी सोशल मीडिया पोस्ट पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। कुछ ने ऐसे ही कर्मचारियों के बारे में बताया है जिन्होंने अजीबोग़रीब वजहों से इस्तीफ़ा दिया था। इस घटना ने कई इस्तीफ़ों की याद दिला दी है। कई लोगों ने कर्मचारियों का ख़्याल रखने की सलाह दी है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल