बच्चों में फ़ोन और सोशल मीडिया का ज़्यादा इस्तेमाल रोकने के लिए कई देश नए कानून बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, जब एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिस के ऐसे ही हालात के बारे में लिखा, तो लोग हैरान रह गए। उसने बताया कि ऑफिस में काम बढ़ाने के लिए फ़ोन का इस्तेमाल और बातचीत तक पर पाबंदी है।
'वर्कप्लेस टॉक्सिसिटी' टैग के साथ उसने रेडिट पर अपनी पोस्ट लिखी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट की शुरुआत उसने 'मेरे ऑफिस के माहौल पर एक रील बनाओ' कहकर की। पोस्ट में काम की जगह पर ज़्यादा कंट्रोल के बारे में बताया गया है। अगर कंप्यूटर स्क्रीन से नज़र हटा ली, तो डाँट पड़ती है। फ़ोन का इस्तेमाल सख्ती से मना है। सिर्फ़ ज़रूरी होने पर ही घर से फ़ोन आने पर बात कर सकते हैं।
समय बर्बाद न हो, इसलिए रेस्ट रूम या बाथरूम जाने पर भी रोक है। साथ काम करने वालों से आमने-सामने बात नहीं कर सकते। सारा कम्युनिकेशन डिजिटल तरीके से ही होता है। ऑफिस का माहौल बिल्कुल जेल जैसा है। 'ऑफिस में सन्नाटा रहता है। एक पल भी बात नहीं कर सकते। जेल ही बेहतर है। कम से कम वहाँ बात तो कर सकते हैं, इधर-उधर देख सकते हैं, और उठकर खड़े भी हो सकते हैं।' युवक ने लिखा।
पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई और कई रेडिट यूज़र्स ने अपनी राय दी। ज़्यादातर लोगों ने ऑफिस का नाम बताने को कहा, जिसके बाद उसने पोस्ट हटा ली। 'ये सिर्फ़ काम की बात नहीं है। ये कंट्रोल की बात है, छोटी-छोटी सुविधाओं और इंसानियत को छीन लेने की बात है।' एक यूज़र ने गुस्से में लिखा।
कई लोगों ने उससे कहा कि वो कंपनी का "नाम लेकर बदनाम करे" और ग्लासडोर जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव शेयर करे ताकि आगे नौकरी ढूँढने वालों को पता चल सके। 'इन लोगों का नाम लेकर बदनाम करो जो तुम्हारी सेहत ही नहीं, तुम्हारी रूह भी चूस रहे हैं।' एक और यूज़र ने लिखा। 'एक ही उपाय है, नौकरी छोड़ दो।' एक और यूज़र ने उसे ऐसी जगह काम छोड़ने की सलाह दी।