झांसी में टीआई पर गोली चलाकर कार लूटने वाले बदमाश पुष्पेंद्र यादव को 2019 में एनकाउंटर में मार गिराया था। अवैध उतखनन के दौरान टीआई धर्मेंद्र सिंह ने पुष्पेंद्र यादव को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुष्पेंद्र ने टीआई पर गोली चला दी थी। पुलिस ने उसी रात नाकेबंदी कर पुष्पेंद्र को गुरसरांय के पास मार गिराया था। हालांकि, ये एनकाउंटर का मामला इलाहबाद कोर्ट पहुंचा और पुलिकर्मियों पर जांच बैठी।