
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक भेड़ का वीड़ियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि उसे एक पुलिस टीम डिपार्टमेंट की वैन में लेकर उसके झुंड के पास जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह भेड़ अपनी झुंड से भटक गई और किसी दूसरे शख्स की संपत्ति में पहुंच गई थी। वहां से शिकायत मिलने के बाद इसे उसके झुंड तक वैन में पहुंचाया गया।
पुलिस विभाग की ओर से इससे जुड़ी पोस्ट फेसबुक पर फोटो के साथ जारी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फोन खुद उस शख्स ने किया था, जिसकी संपत्ति में भेड़ चली गई थी। पुलिस की ओर से फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट के अनुसार, इसे खोजने और वापस अपने झुंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डिप्टी चीफ मिलर और सार्जेंट बेली को दी गई।
Copy
पुलिस वैन में बिठाकर उसके मालिक तक पहुंचाया अधिकारियों ने
पुलिस टीम ने तुरंत रिस्पांड किया और भेड़ को खोजकर अपनी वैन में पिछली सीट पर बिठाकर वापस उसके झुंड तक ले गए। पोस्ट में लिखा है, डिप्टी चीफ मिलर खुद गांव में रहे हैं। उन्हें खेत में फंसे आवारा जानवरों को निकालने का अच्छा अनुभव है। कुछ देर की मेहनत के बाद उन्होंने न सिर्फ भेड़ को खोज निकाला बल्कि, उसके असली मालिक का पता भी लगा लिया। हालांकि, इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भेड़ के शरीर पर कुछ जगह कट लगा है और शरीर से खून बह रहा है।
बार-बार बाहर निकलने की जिद्द, सिर फोड़ लिया अपना
पोस्ट के अनुसार, पुलिस वैन में रहते हुए भेड़ बार-बार अपने सिर से गाड़ी की बॉडी पर टक्कर मार रहा था, जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इस पोस्ट को सैंकड़ों लाइक और कमेंट मिले हैं। यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, उम्म, मुझे लगता है अधिकारी उस भेड़ के अधिकार को लेकर स्पष्ट नहीं थे। उन्हें एक बार फिर से रूल बुक पढ़नी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह एक बदमाश बच्चा था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, यह वीडियो इतना मजेदार है कि अब तक दस बार देख चुका हूं।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News