भेड़ ने ऐसा मचाया उत्पात.. पुलिस को आया पसीना, वैन में बिठाकर घर छोड़ा, लोग बोले- बदमाश बच्चा

एक भेड़ अपने झुंड से बिछड़कर दूसरे शख्स के खेत में पहुंच गया। शख्स ने पुलिस को फोन किया, पुलिस के आने से पहले और उसे पकड़े जाने के बाद खूब उत्पात मचा। किसी तरह काबू कर पुलिस वैन में बिठाया तो वहां सिर पटक-पटक फोड़ लिया। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक भेड़ का वीड़ियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि उसे एक पुलिस टीम डिपार्टमेंट की वैन में लेकर उसके झुंड के पास जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह भेड़ अपनी झुंड से भटक गई और किसी दूसरे शख्स की संपत्ति में पहुंच गई थी। वहां से शिकायत मिलने के बाद इसे उसके झुंड तक वैन में पहुंचाया गया। 

पुलिस विभाग की ओर से इससे जुड़ी पोस्ट फेसबुक पर फोटो के साथ जारी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फोन खुद उस शख्स ने किया था, जिसकी संपत्ति में भेड़ चली गई थी। पुलिस की ओर से फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट के अनुसार, इसे खोजने और वापस अपने झुंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डिप्टी चीफ मिलर और सार्जेंट बेली को दी गई। 

Latest Videos

Copy

पुलिस वैन में बिठाकर उसके मालिक तक पहुंचाया अधिकारियों ने 
पुलिस टीम ने तुरंत रिस्पांड किया और भेड़ को खोजकर अपनी वैन में पिछली सीट पर बिठाकर वापस उसके झुंड तक ले गए। पोस्ट में लिखा है, डिप्टी चीफ मिलर खुद गांव में रहे हैं। उन्हें खेत में फंसे आवारा जानवरों को निकालने का अच्छा अनुभव है। कुछ देर की मेहनत के बाद उन्होंने न सिर्फ भेड़ को खोज निकाला बल्कि, उसके असली मालिक का पता भी लगा लिया। हालांकि, इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भेड़ के शरीर पर कुछ जगह कट लगा है और शरीर से खून बह रहा है। 

बार-बार बाहर निकलने की जिद्द, सिर फोड़ लिया अपना 
पोस्ट के अनुसार, पुलिस वैन में रहते हुए भेड़ बार-बार अपने सिर से गाड़ी की बॉडी पर टक्कर मार रहा था, जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इस पोस्ट को सैंकड़ों लाइक और कमेंट मिले हैं। यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, उम्म, मुझे लगता है अधिकारी उस भेड़ के अधिकार को लेकर स्पष्ट नहीं थे। उन्हें एक बार फिर से रूल बुक पढ़नी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह एक बदमाश बच्चा था। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, यह वीडियो इतना मजेदार है कि अब तक दस बार देख चुका हूं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।