
ट्रेंडिंग डेस्क. इजरायल और फलस्तीनी उग्रवादी गुट हमास (Hamas) के बीच एक बार फिर से युद्ध के हालात बन गए हैं। हमास ने मंगलवार को इजरायल पर कई रॉकेटों से हमला किया गया। इस हमले में करीब 35 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं। हमले को याद करते हुए एशकेलॉन के रहने वाले एडवर्ड वेनस्टॉक ने बताया कि यह एक डरावने सपने की तरह था। घटना के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें महसूस हुआ एक रॉकेट (rocket landed) उनके बेटे के बेडरूम में आकर गिरा।
इसे भी पढ़ें- युद्ध की ओर बढ़ रहा इजरायल-फिलिस्तीन का संघर्ष, गाजा पट्टी पर लगातार हमले, UN ने दुनिया को किया सतर्क
हल्की चोट आने के बाद एडवर्ड वेनस्टॉक को बेर्शेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर में एडमिट किया गया था। उन्होंने बताया था कि यहां रातभर आवाजें सुनाई देती रहीं। सुबह 5 बजे एक सायरन बजा और मैंने देखा कि रॉकेट मेरे बच्चे के बेडरूम में जाकर गिरा। ये हमारी किस्मत है कि वो उस समय वहां नहीं सो रहा था। सोने से पहले मैं उसे वहां से बाहर ले गया था।
इसे भी पढ़ें- क्या है इज़रायल फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास ? ताजा विवाद और इससे क्या होगा भारत को नुकसान
उन्होंने बताया कि मुझे याद नहीं है कि यह रॉकेट कहां गिरा लेकिन मैंने अपने फर्श में रॉकेट के बहुत सारे छर्रे देखे। उन्होंने कहा कि हमले में केवल मैं घायल हुआ। मेरा परिवार, पत्नी और दो बच्चे ठीक हैं। मैगन डेविड एडोम पैरामेडिक एतान लैरी ने कहा कि शहर हाई अलर्ट पर था। हमास ने पिछले 24 घंटों में इज़राइल में 250 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए हैं, जिनमें से कई तटीय शहर में गिरे हैं। लैरी ने कहा, "जैसे ही हमने सायरन सुना, हम सुरक्षित जगहों की तरफ भादने लगे। जब एक रॉकेट बिल्डिंग से टकराया तो हम अपने वाहनों और एम्बुलेंस में घुस गए। जो लोग रॉकेट के छर्रे से घायल हुए हैं उनका अभी इलाज चल रहा है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News