बीमार पड़ना मना है! इस खूबसूरत शहर में जारी हुआ अजीबोगरीब फरमान

सार

शहर में ज़्यादातर लोग बुज़ुर्ग हैं और उन्हें दूसरों की मदद की ज़रूरत होती है. लेकिन, मेयर का नया आदेश है, 'शहर में कोई बीमार न पड़े'. इसके पीछे एक वजह है.

र देश के अपने क़ानून होते हैं. ये क़ानून नागरिकों का जीवन सुखी और शांत बनाने के लिए बनाए जाते हैं. लेकिन, कुछ देशों के कुछ क़ानून हमें अजीब लग सकते हैं. ऐसे कई क़ानूनों के बारे में हमने सुना होगा. दक्षिणी इटली के कैलाब्रिया में एक खूबसूरत शहर है, बेलकास्त्रो. यहाँ की सरकार ने बीमार पड़ने पर पाबंदी लगा दी है.

मेयर एंटोनियो टोर्चिया ने यह अनोखा आदेश जारी किया है, जिसने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. मेयर के मुताबिक, यहाँ के निवासियों को कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए, खासकर ऐसी बीमारियाँ जिनमें डॉक्टर की ज़रूरत पड़े. सुनने में अजीब लगता है, है ना? लेकिन इस आदेश के पीछे एक वजह है, जिसे मेयर ने खुद बताया.

Latest Videos

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर का मकसद शहर की खराब स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान दिलाना था. बेलकास्त्रो में लगभग 1,300 लोग रहते हैं, जिनमें ज़्यादातर बुज़ुर्ग हैं और उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं. लेकिन, शहर का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र ज़्यादातर दिन बंद रहता है. छुट्टियों, आपात स्थिति या रात में डॉक्टर मिलना नामुमकिन है. 45 किलोमीटर दूर कैटानज़ारो में ही नज़दीकी आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है. मेयर टोर्चिया का कहना है कि इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को उजागर करने के लिए उन्होंने यह अजीबोगरीब आदेश जारी किया.

 

मेयर ने यह भी कहा कि अब बेलकास्त्रो के नागरिकों को सावधान रहना होगा. उन्होंने लोगों से यात्रा, खेलकूद या खतरनाक काम जैसे चोट या बीमारी का कारण बन सकने वाले कामों से बचने को कहा. यह आदेश कैसे लागू होगा, यह साफ नहीं है. बस इतना कहा गया है कि जब तक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से काम नहीं करता, तब तक यह आदेश लागू रहेगा.

मेयर ने आदेश पर सवाल उठाने वालों को एक हफ्ते के लिए अपने शहर में रहने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्वास्थ्य आपातकाल होता है, तो आपकी एकमात्र उमीद कैटानज़ारो पहुँचना है. तब आपको समझ आएगा कि बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के जीना कितना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अब बिना स्वास्थ्य सेवाओं के आगे बढ़ना नामुमकिन है. इसलिए उन्होंने सरकार से अपने शहर की दयनीय स्थिति पर ध्यान देने की अपील की.

बेलकास्त्रो, कैलाब्रिया, इटली के सबसे गरीब इलाकों में से एक है. युवा पीढ़ी शहरों की ओर पलायन कर रही है, जिससे यहाँ की आबादी घट रही है. अब यहाँ ज़्यादातर बुज़ुर्ग ही बचे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैलाब्रिया, जो अपनी खराब भौगोलिक स्थिति और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के लिए जाना जाता है, में 2009 से अब तक 18 अस्पताल आर्थिक तंगी के कारण बंद हो चुके हैं. मेयर टोर्चिया का कहना है कि अगर इन शहरों और गाँवों को ज़रूरी सेवाएं नहीं मिलीं, तो 10 साल में ये खत्म हो जाएँगे. 

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”