बेशर्म बाप-बेटी ने की शादी,कहा- कर लो जो करना है, देखें Viral Video

Published : Dec 16, 2024, 06:37 PM ISTUpdated : Dec 16, 2024, 06:55 PM IST
father daughter marriage

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी ने अपने ही पिता से शादी करने का दावा किया है। क्या है इस दावे की सच्चाई, जानने के लिए पढ़ें।

वायरल न्यूज, father daughter marriage viral video । दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता पिता- बेटी, मां- बेटा, भाई - बहन, मामा- भांजी का माना जाता है। भारत में तो खून के रिश्तों में शादियां नहीं होती हैं। ये वैज्ञानिक तौर पर भी सही नहीं माना जाता है। लेकिन इसी धरती पर कुछ ऐसे बिगड़ैल लोग भी हैं, जो समाज की हर बेड़ी को तोड़कर अपनी मनमानी करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाप-बेटी डंके की चोट पर अपनी शादी का ऐलान करते हुए समाज को ठेंगा दिखा दिया है।

बेटी ने पापा को ही बना लिया पिया

@JaysinghYadavSP एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में नाक से सिर तक मांग भरे हुए एक लड़की और उसके साथ 50-55 साल का एक प्रौढ़ शख्स नजर आ रहा है। दोनों बता रहे हैं कि उन्होंने मंदिर में शादी कर ली है। लड़की कहती है, अब उन लोगों के मुंह पर तला लग गया होगा, जो हम दोनों के बारे में ऊटपटांग बातें किया करते थे। इस दौरान वीडियो शूट करने वाला शख्स दोनों के बारे में पूछता है । तो ये लड़की बताती है कि उसने अपने ही पापा से शादी कर ली है। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। अब उन्होंने इस रिश्ते को मुकाम तक पहुंचा दिया है।

 

 

लड़की ने सुनाई सोशल मीडिया यूजर्स को खरीखोटी 

वीडियो शूट करने वाला इस जोड़े से पूछता है कि वे बाप- बेटी है, उन्हें एक दूसरे से शादी करने में शर्म नहीं आई ? इस पर प्रोढ ने कहा ‘आप लोग किस युग में जी रहे हो ? हमें शर्म क्यों आएगी?’ वहीं लड़की ने कहा कि हमारी शादी उन लोगों के लिए जवाब है जो हमारे बारे में यहां अक्सर उल्टा-सीधा बोलते थे। वहीं उसने सवाल करने वाले से कहा किे सिंदूर से साड़ी तक सब लगा लिया है। अभी भी समझ नहीं आ रहा है क्या ? सब बेकार का सवाल कर रहे है।

नोट- वीडियो कहां का है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस वीडियो की प्रामणिकता पर एशियानेट कोई दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 

पनीर मखनी की कीमत में हो जाए पूरे साल की पढ़ाई, रेस्टारेंट के बिल पर बवाल

PREV

Recommended Stories

छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती
पोती ने दिखाई दादा की आदत! वीडियो को कुछ घंटों में मिले 4.5 मिलियन व्यूज