वायरल न्यूज, female wrestler viral video gym । अब महिलाएं भी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग हो गई है। जिम में उनकी पुरुषों के बराबर मौजूदगी दिखती है। महिलाएं वर्क आउट में खूब पसीना बहाती दिखती हैं। हालांकि ज्यादातर लेडीज अपनी फिटनेस को मेंटेन के लिए जिम आती हैं। लेकिन जिनका इस काम में मन लग जाता है, फिर वे पहलवान बनने की दिशा में आगे बढ़ जाती हैं। सोशल मीडिया पर अब कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें फीमेल रेसलर कई क्विंटल वेट उठाते हुए दिखती हैं। यहां जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देखकर आप को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
bviral इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में ऑरेंज जिम आउटफिट पहने एक महिला पहलवान नजर आ रही है। उसके साथ दो भार-भरकम दो मेल रेसलर भी नजर आ रहे हैं। ये लेडी घुटने पर बैठती है, फिर इसके दांये कंधे पर एक पहलवान बैठ जाता है, जिसका वजन 85 किलो बताया गया है, इसके बाद एक और मेल रेसलर जिसका वजन 86 किलो बताया गया है वो उसके बांये कंधे पर सवार हो जाता है। जब दोनों पहलवान इस महिला के कंधों पर बैठ जाते है तो लेडी रेसलर स्कॉट लगाना ( दंड बैठक) करना शुरु कर देती है। वो बिना किसी दिक्कत के स्कॉट लगाती है। महिला का ये दम देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए हैं।
वीडियो किसी विदेशी कंट्री का है, हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने जिस तरह इन पहलवानों को कंधों पर बैठाया है, वो एकदम बजरंगबली की तर दिखाई दे रही है। वीडियो देखकर कई भारतीयों ने जय हनुमान और जय बजरंगबली जैसे कॉमेन्ट किए है।
ये भी पढ़ें-
खामियों का वीडियो बना रहे थे पार्षद जी, तभी 50 फीट नीचे ढह गया पुल