थाने में रोकती रह गई पुलिस, जमकर चले लात घूसें, इधर क्लास रूम में हुई जूतम-पैजार

Published : Oct 04, 2024, 04:44 PM ISTUpdated : Oct 04, 2024, 04:58 PM IST
fight in police station

सार

हाल ही में दो अलग-अलग घटनाओं में गुस्से का कहर देखने को मिला, एक थाने में और दूसरा स्कूल में। इन घटनाओं ने सबको हैरान कर दिया और ये सवाल उठाया कि आखिर लोग किस हद तक जा सकते हैं।

वायरल न्यूज, fight in police station and classroom । गुस्सा आदमी के सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है। वे कहां हैं, इसका क्या असर होगा, इस बारे में थोड़ा भी ध्यान नहीं रखा जाता है। लेकिन जब दिमाग में सामने वाले को नीचा दिखाने में लगा रहता है। दरअसल गुस्सा एक ऐसी फीलिंग है जो इंसान बुरी तरह से प्रभावित कर देता है। ऐसा ही कुछ वायरल हुए दो अलग-अलग घटनाओं में देखने को मिला, एक थाने में सीनियर लोगों के बीच वहीं दूसरा क्लासरूम में स्कूली छात्रों के बीच । इन दोनों घटनाओं ने लोगों का ध्यान खींचा और ये सवाल उठाया कि आखिर ऐसे हालात क्यों बने ।

थाने में हुई जमकर लड़ाई:

पहली घटना थाने की है, जहाँ पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलते रहे। पुलिस लगातार इन आसामाजिक तत्वों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन गुस्से में बेकाबू लोग एक-दूसरे पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे थे। थाने जैसी जगह, जहां कानून और व्यवस्था का प्रतीक होती है, वहां इस तरह का हंगामा होना चौंकाने वाला है। इससे पता चलता है कि गुस्से में लोग किसी भी सीमा को पार कर सकते हैं और कानून के सामने भी अनुशासन की सीमाएं भूल जाते हैं।

 



इधर क्लासरूम में छात्रों में हुई जमकर जूतम-पैजार 

@gharkekalesh पर एक और वीडियो शेयर किया गया है जो क्लासरूम का है, जहाँ दो छात्रों के बीच जमकर झगड़ा होता दिख रहा है। इसमें एक स्टूडेंट दूसरे पर चप्पल से हमला कर रहा है, वहीं दूसरा उसपर थप्पड़ बरसा रहा है। दोनों के बीच जूतम-पैजार हो रही है। क्लासरूम में कई सारे स्टूडेंट मौजूद है, लेकिन कोई भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। छात्रों के बीच किस वजह से लड़ाई हुई, इस बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की गई है।
 

 

दोनों वीडियो का खास कनेक्शन

इन दोनों वीडियो में एक सामान्य बात है – गुस्सा और बेकाबू हो जाना। चाहे फिर वो थाने में बिगड़े हालात हों, या फिर या क्लासरूम में स्टूडेंट का गुस्सा। दोनों ही जगह इंसान अपनी जिम्मेदारी और अनुशासन को भूल जाता है।

ये भी पढ़ें-  
Benjamin Netanyahu को चप्पल दिखाई, दूसरी महिला ने तो डंडा उठाकर.. कर दिया कांड

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!