86 वर्षीय Uber ड्राइवर की असलियत जान बिजनेसमैन SHOCKED, दादा की कहानी वायरल

Published : Nov 04, 2025, 09:30 AM IST
फिजी में 86 वर्षीय उबर ड्राइवर की कहानी वायरल।

सार

फिजी में एक 86 वर्षीय उबर ड्राइवर की कहानी वायरल है। वह 175 मिलियन डॉलर की कंपनी के मालिक हैं और अपनी उबर की कमाई से हर साल 24 लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं।

बिजनेसमैन नव शाह का हाल ही में शेयर किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में उन्होंने फिजी में मिले एक 86 साल के उबर ड्राइवर की कहानी बताई है। नव शाह कहते हैं कि उनका उबर ड्राइवर सिर्फ एक ड्राइवर नहीं, बल्कि एक बिजनेसमैन है जिसकी अपनी कंपनी है। शाह ने बुजुर्ग उबर ड्राइवर से पूछा कि वो अपना खर्चा कैसे चलाते हैं। तब ड्राइवर ने बताया कि उनकी एक कंपनी है और उसका सालाना टर्नओवर 175 मिलियन डॉलर है।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक दशक से, वह हर साल 24 लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं, और यह सब वह उबर चलाकर होने वाली कमाई से करते हैं। ड्राइवर ने बताया कि वह तीन बेटियों के पिता हैं और उन्होंने उन सभी को अच्छी शिक्षा दी है। वह कहते हैं कि अपनी बेटियों के अलावा, वह दूसरी लड़कियों को भी उनके सपने पूरे करने में मदद करना चाहते हैं।

 

टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि उनके 13 ज्वेलरी स्टोर, छह रेस्टोरेंट, एक लोकल अखबार और 4 सुपरमार्केट भी हैं। जब पूछा गया कि क्या यह सब उन्होंने अकेले शुरू किया, तो उन्होंने बताया कि यह बिजनेस उनके पिता ने 1929 में सिर्फ पांच पाउंड से शुरू किया था। शाह ने पोस्ट में यह भी लिखा, 'असली सफलता यह नहीं है कि आप कितनी ऊंचाई पर पहुंचते हैं, बल्कि यह है कि आप उस सफर में कितने लोगों को अपने साथ ऊपर उठाते हैं।'

यह वीडियो बहुत जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं। ज्यादातर लोगों ने कहा कि वह कितने महान इंसान हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो