Firefighters Day 2022: क्यों मनाया जाता है फायरफाइटर्स डे, 23 साल पहले 5 लोगों के साथ हुआ था ये भीषण हादसा

Published : May 02, 2022, 09:40 PM ISTUpdated : May 02, 2022, 09:55 PM IST
Firefighters Day 2022: क्यों मनाया जाता है फायरफाइटर्स डे, 23 साल पहले 5 लोगों के साथ हुआ था ये भीषण हादसा

सार

दुनियाभर में 4 मई को फायरफाइटर्स डे मनाया जाता है। इस दिन उन सभी फायरफाइटर्स को याद किया जाता है, जिन्होंने आग बुझाने और समाज के लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की। 

नई दिल्ली। इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे (International Firefighters Day 2022) यानी अग्निशमन दिवस हर साल 4 मई को मनाया जाता है। यह दिन उन अग्निशमनकर्मियों (Firefighters) के लिए समर्पित है, जिन्होंने आग बुझाने में और समाज की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस का सिम्बॉल (प्रतीक) नीला और लाल कलर का रिबन है। इसमें लाल रंग आग को बताता है तो वहीं नीला रंग पानी का प्रतीक है। 

आखिर क्यों मनाते हैं फायरफाइटर्स डे : 
बता दें कि 4 मई, 1999 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत स्थित लिंटन के जंगलों में आग लग गई थी। इस आग को बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 5 फायरफाइटर्स पहुंचे थे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वो इसमें घिर गए और पांचों की मृत्यु हो गई। दूसरी दिशा से तेज हवा चलने के कारण ये पांचों फायरफाइटर्स आग में झुलस गए थे। इसके बाद से ही इन पांचों फायरफाइटर्स गैरी व्रेडेवेल्ट, क्रिस इवांस, स्टुअर्ट डेविडसन, जैसन थॉमस और मैथ्यू आर्मस्ट्रांग की याद में फायरफाइटर्स डे हर साल 4 मई को मनाया जाता है। 

क्या करते हैं फायरफाइटर्स : 
फायरफाइटर्स या अग्निशामक दल में लोगों को कठिन ट्रेनिंग के बाद शामिल किया जाता है। फायरफाइटर्स का काम आग से लोगों को बचाने के अलावा भूकंप या किसी और वजह से ढह गई इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालना और दूसरी कई तर के इमरजेंसी हालातों में भी होता है। फायरफाइटर्स डे का मुख्य उद्देश्य उन फायरफाइटर्स को सम्मान देना है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों को सुरक्षित बचाया। 

भारत में 14 अप्रैल को मनाते हैं फायरफाइटर सर्विस डे : 
भारत में हर साल 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (Firefighters Service Day) मनाया जाता है। दरअसल, 14 अप्रैल 1944 को ब्रिटिश मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। इस जहाज में बड़ी मात्रा में रुई और विस्फोटक चीजें थी, जिनकी वजह से 66 फायरफाइटर्स की जान चली गई थी। इसके बाद फायरफाइटर्स की याद में हर साल 14 अप्रैल को फायर फाइटर सर्विस डे मनाया जाता है।  

ये भी पढ़ें : 
New York में बिल्डिंग में भीषण आग, मासूमों को बचाने जान पर खेल गए फायर फाइटर्स, देखें shocking pictures
अचानक भड़की आग ने बरपाया कहर, मृत मिले फायर फाइटर्स, अभी 4 हफ्ते तक दहकेगा असम

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH