65 साल की उम्र में कॉलेज गर्ल लगती है ये बॉडी बिल्डर, बताया अपनी सेहत का राज

Published : May 04, 2023, 02:45 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली लेस्ली मैक्सवेल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं है। 65 साल की इस खूबसूरत बॉडी बिल्डर को लोग कॉलेज गर्ल समझने की गलती कर बैठते हैं। आइए जानत हैं क्या इस महिला की फिटनेस का राज।

PREV
110
उम्र पर यकीन नहीं करते लोग

लेस्ली को देखकर ऐसा लगता है कि वे कॉलेज स्टूडेंट हैं। उन्होंने अपनी बॉडी पर इतनी मेहनत की है कि अब लगता है जैसे कि उनकी उम्र रुक सकी गई हो।

210
ऐसा है वर्कआउट रुटीन

लेस्ली हफ्ते में 5 दिन वर्कआउट करती हैं और दो दिन फुल बॉडी रेस्ट करती हैं। लेस्ली बताती है कि इस उम्र में भी डेडलिफ्ट, चेस्ट प्रेस, स्क्वाट्स और एब्स एक्सरसाइज उसी ताकत से करती हैं जितना बीस साल पहले किया करती थीं।

310
इस उम्र में शुरू की थी जिम

लेस्ली बताती हैं कि उन्होंने 48 साल की उम्र में पहली बार जिम में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब वे एक्सपर्ट फिटनेस ट्रेनर भी हैं और दूसरों को फिटनेस टिप देती हैं।

410
ऐसी है लेस्ली की डाइट

लेस्ली बताती हैं कि एक्सरसाइज के साथ-साथ सही फूड कॉम्बिनेशन बॉडी के लिए बेहद जरूरी रहता है। ऐसे में वे डाइट में हाई प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट वाला फूड लेती हैं। साथ ही तली-भूनी चीजों से परहेज करती हैं।

510
जब पहली बार किया बिकनी शो

लेस्ली ने पहला बिकीन शो जिम ज्वॉइन करने के एक साल बाद 49 साल की उम्र में किया था, तब उन्हें देखकर लोग 25-30 साल का मान रहे थे। लेकिन जब होस्ट ने उनकी उम्र बताई तो लोग हैरान रह गए।

610
ऐसा है लेस्ली का परिवार

लेस्ली 50 की उम्र के बाद अपने पति से अलग हो गई थीं। हालांकि, उनके 3 पोती-पोतियां भी हैं।

710
फिटनेस को समर्पित किया जीवन

पति से अलग होने के बाद लेस्ली ने अपना पूरा जीवन फिटनेस को दे दिया। लेस्ली कहती हैं कि आप जैसा खाते हैं और जैसा वर्कआउट करते हैं, आपका शरीर वैसा ही दिखने और बनने लगता है।

810
युवकों के आते हैं ऑफर

लेस्ली को कम्र उम्र का समझकर अक्सर कई युवक अप्रोच करने की कोशिश करते हैं। लेस्ली बताती हैं कि उन्होंने अपने से आधी उम्र के युवकों को भी डेट किया है

910
लोग कहते हैं फिटनेस आइकन

सोशल मीडिया पर लेस्ली के लाखों फॉलोअर्स हैं। उनसे यंग जनरेशन के लोग फिटनेस टिप्स मांगा करते हैं और उन्हें फिटनेस आइकन कहते हैं।

1010
इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स

लेस्ली और उनका कंटेन्ट वर्कआउट करने वालों को काफी पसंद आता है। उन्हें सोशल मीडिया पर 1 लाख 36 हजार लोग फॉलो करते हैं। वे अपने फिटनेस से जुड़ी 800 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories