Viral Video : गुजरात में भारी बाढ़ के बीच Zomato बॉय का कमाल, मिल रहीं तारीफें

Published : Aug 31, 2024, 11:57 AM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 12:16 PM IST
viral video zomato delivery boy

सार

अहमदाबाद में एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुटनों तक पानी होने के बावजूद ऑर्डर डिलीवर करता दिख रहा है। इंटरनेट पर लोग उसके डेडीकेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं।

वायरल न्यूज, floods in Gujarat viral video zomato delivery boy । अहमदाबाद में एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां धुटने-घुटने पानी भरे रहने के बावजूद जौमेटो डिलीवरी बॉय ने टाइम ऑर्डर पहुंचा दिया। अब इस शख्स की इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय तमाम मुश्किलों के बीच, जहां घुटनों से ऊपर तक पानी भरा है वहां फूड डिलीवरी के लिए पहुंचा। टैरेस पर किसी यूजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया है।

 डिलवरी बॉय की तारीफ, जौमेटो की खिंचाई कर रहे यूजर

विकुंज शाह ने एक्स पर शेयर की गई क्लिप महज 16 सेकंड की है, लेकिन इसने डिलीवरी बॉय के डेडीकेशन को मिसाल बना दिया है। इस क्लिप ने लाखों यूजर्स के साथ जौमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल को भी प्रभावित किया है। वहीं लोगों ने अब जौमेटो से मांग की है कि ये शख्स ईनाम का नहीं बल्कि पुरस्कार का हकदार है। दूसरे यूजर ने कहा- इतने विपरीत हालातों में जो हार ना माने, वहीं नायक होता है। वहीं कुछ लोगों ने ऐसे हालातों में डिलीवरी बॉय को खतरा उठाने के लिए जौमेटो की जमकर खिंचाई की है। कुछ लोगों ने कहा कि यदि कुछ घटना हो जाती. तो ये कंपनी सिरे से पल्ला झाड़ लेती । एक नेटीजन्स ने तो यहां तक कहा कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में सेवाएं जारी रखने के लिए जौमेटो पर मुकदमा किया जाना चाहिए। यहां वर्कर की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।  वहीं लोगों ने ऑनलाइन कंपनी को सेफ्टी फीचर बढाने की जरुरत पर बल दिया है। 
 


ये भी पढ़ें-

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो