शवयात्रा में बार बालाओं ने किया Vulgar Dance, DJ की धुन पर नाचे लोग,देखें Video

बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शवयात्रा को एक मनोरंजक जुलूस का रूप दे दिया गया है। यह घटना आधुनिक समय में बदलते अंतिम संस्कार के तरीकों पर सवाल उठाती है।

वायरल न्यूज, funeral procession bihar celebrated with drums music । मौत निश्चत है, एकदिन सभी का अंत होना है। कुछ लोग अपनों की मौत को सहज स्वीकार करते हैं। लेकिन अंतिम यात्रा के दौरान हर हाल में शालीनता रखी जाती है। कुछ लोगों की इच्छा होती है कि उनकी शव यात्रा धूमधाम से निकाली जाए। इसके लिए ढोल- शहनाई जैसे वाद्य यंत्रों का भी इंतजाम किया जाता है। कुछ लोग फूल, इत्र आदि छिड़ककर जाने वाले को हंसी खुशी विदा करते हैं। हालांकि आधुनिक युग में अब सेलीबेशन के तरीके पूरी तरह से बदल गए हैं। बिहार के लोग तो वैसे भी मनमौजी होते हैं, वे हर पल को खूब एंजॉय करते हैं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में इसकी बानगी देखने को मिली है। यहां एक शवयात्रा को एंटरटेनिंग जुलूस की शक्ल दे दी गई।

शवयात्रा में बजाया डीजे, बार बालाओं ने लगाए ठुमके

Latest Videos

@Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Bihar is not even for dead । इसमें किसी ग्रामीण इलाके में शव यात्रा निकाली जा रही है। जहां शव को ले जाने वाली बांस- बल्लियों को खूब सजाया गया है। इस पर पांडाल लगाया गया है । आसपास गमगीन अंदाज में लोग चले जा रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात है अंतिम यात्रा में डीजे बजाया जा रहा है, जिसमें कोई भोजपुरी गाना सुनाई दे रहा है। वहीं इसके आगे बार बालाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं। इन लड़कियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि वे किसी की मौत के बाद शवयात्रा में शामिल हैं।

 

 

ये बस बिहार में ही संभव

@Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर इस क्लिप को कुछ घंटों में ही 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स ने इसपर जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। एक शख्स ने कहा- ये बस बिहार में ही संभव है। वहीं दूसरे ने कहा- अगर कोई पूरी उम्र के बाद मरता है तो स्वर्ग को प्राप्त करता है, उस समय ऐसा जश्न मनाया जाता है ऐसा हमारे यहां भी प्रथा है।

ये भी पढ़ें-

कंपनी उठायेगी GF का खर्च ? दिलाएगी Tinder की मेंबरशिप, जल्दी करें एप्लाई !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!