बाइक पर भूत की सवारी? वायरल वीडियो देखकर हिल जाएंगे आप

बेंगलुरु में बाइक पर भूत की सवारी का वीडियो वायरल, लोगों ने उड़ाया मजाक। सफेद कपड़े में दिखी आकृति ने सबको डराया, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली।

भूत-प्रेत, आत्माएं क्या सच में होती हैं? कितने लोग मानते हैं, उतने ही लोग इसे महज भ्रम बताते हैं। अपने अनुभवों के आधार पर कई लोग भूतों के होने का दावा करते हैं, तो कई इसे मन का वहम कहते हैं। ईश्वर, भूत-प्रेत, सब कुछ विश्वास पर निर्भर है। लेकिन ये सच है कि हमारे आसपास कई ऐसी अलौकिक घटनाएं घटती रहती हैं, जो आम लोगों की समझ से परे होती हैं। विज्ञान की पहुंच से दूर, कई अजीबोगरीब घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जो कई लोगों ने अनुभव की हैं। विश्वास हर किसी का अपना होता है।

बाइक के पीछे भूत की सवारी का वीडियो वायरल

अब बेंगलुरु के नेलमंगला में एक बाइक के पीछे भूत की सवारी का वीडियो वायरल हो रहा है। कार में जा रहे एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो को अलेमारी प्रसन्न नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है। इस वीडियो में सफेद रंग का कपड़ा हवा में उड़ता दिख रहा है। उन्होंने इसे 'कल रात नेलमंगला-बेंगलुरु रोड पर बाइक सवार को पता भी नहीं चला और पीछे भूत बैठकर सवारी कर रहा था' कैप्शन के साथ शेयर किया है।

Latest Videos

वायरल वीडियो देख खूब हंस रहे हैं नेटिजनस

इसे देखकर नेटिज़न्स खूब हंस रहे हैं। भूत के पैर और पैंट क्यों हैं, ऐसा सवाल पूछ रहे हैं। दरअसल, ठंड के कारण कोई सफेद शॉल ओढ़कर जा रहा है, जो हवा में उड़ रहा है। लेकिन अकेले पीछे से आते हुए ऐसा दिखे तो एक पल को डर जरूर लग सकता है। खासकर अंधेरे और बूंदाबांदी में। ऐसे में कोई भी डर सकता है।

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग बाइक सवार का मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ पूछ रहे हैं कि भूत हमेशा सफेद कपड़े ही क्यों पहनते हैं? कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि अगर शॉल ओढ़कर जा रहा व्यक्ति यह वीडियो देख ले तो खुद ही डर जाएगा। कुल मिलाकर भूत-प्रेत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'