
Hampi Anjanadri temple, girl climbs 554 steps: सोशल मीडिया पर लड़की की भक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सैकड़ों फीट ऊंचे मंदिर पर वह पारंपरिक नृत्य करते हुए सीढ़ियां चढ़ी। इस युवती ने जिस अंदाज़ में अपनी श्रद्धा और भक्ति को पेश किया, वो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद आ रहा है।
reddit अकाउंट TALKTROLLS पर शेयर किए गए वीडियो में यह लड़की सिर्फ 8 मिनट 54 सेकंड में मंदिर की 554 सीढ़ियां चढ़ जाती है, वो भी लगातार नृत्य करते हुए आगे बढ़ रही है। हर कदम पर उसके डांस मूव्स भगवान श्रीराम और श्री अंजनेय के चरणों में अर्पित एक-एक भेंट को प्रदर्शित कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो कर्नाटक के हम्पी इलाके में स्थित आंजनेयाद्री हिल का है, जिसे भगवान हनुमान की जन्मभूमि माना जाता है। यहां स्थित श्री अंजनेय स्वामी मंदिर तक पहुंचने के लिए आड़े-तिरछे चढ़ाई पर करीब 554 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, जो लगभग 40 मंजिल जितनी ऊंचाई माना जाता है। ये बेटी पारंपरिक नृत्य स्टाइल में अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ लगातार ऊपर चढ़ती दिख रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इतनी चढ़ाई के बावजूद बच्ची के चेहरे पर कोई तकलीफ नहीं होती है, वो अपनी लय नहीं खोती है, न चेहरे की मुस्कान कम होती है। राह चलते लोग और भक्त उसे देखकर रुक जाते हैं और उसके संकल्प की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया कि यह पूरा प्रदर्शन प्रभु श्रीराम और श्री अंजनेय को समर्पित था, जिसमें उसने अपनी कला, मेहनत और भक्ति को एक साथ जोड़ा।
रैडिट सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह क्लिप हजारों लाइक्स और शेयर बटोर रही है। कई यूजर्स ने लिखा कि आज की जनरेशन में इस तरह की लगन और ईश्वर से जुड़ाव कम देखने को मिलता है, वहीं कुछ ने इसे फिटनेस, क्लासिकल डांस और का परफेक्ट कॉम्बो बताया। कुछ कमेंट्स में कहा गया कि 554 सीढ़ियां बिना रुके चढ़ना ही बड़ी बात है, उस पर डांस करते हुए करना वाकई आश्चर्यजनक है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News