
नई दिल्ली। बद्किस्मती का इससे बड़ा और अच्छा उदाहरण और क्या होगा कि आपके हाथ खजाना लगते-लगते रह जाए, वह भी उस गलती के लिए, जिसके बारे में आप जानते ही नहीं थे। इस गलती को लापरवाही भी कह सकते हैं और जरा सी चूक भी। हम बात कर रहे रेचेल केनेडी की, जिसके हाथ वास्तव में बड़ा खजाना लगते-लगते रह गया। वह अरबपति बन सकती थी, मगर दो रुपए की वजह से नहीं बन पाई।
जी हां, अगर 19 साल की रेचेल के अकाउंट में बीते साल फरवरी में उस दिन अगर दो रुपए और रहते तो वह 1734 करोड़ रुपए की मालकिन बन सकती थी। मगर यही दो रुपए उसकी किस्मत को बद्किस्मती में बदल गए। दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली रेचेल केनेडी अपने पार्टनर लियाम मैकक्रोहन के साथ मिलकर लॉटरी टिकट खरीदती रहती है। दोनों अक्सर कुछ खास सीरीज के नंबर पर दांव लगाते हैं।
रेचेल के अमीर बनने की सूचना के बाद सभी ने उसे बधाई दी, मगर खुशी अधिक समय नहीं रही
26 फरवरी 2021 को भी उन्होंने एक खास सीरीज के नंबर पर दांव लगाया था। उसका दांव सही बैठ गया और उसे पता चला कि जिस यूरो मिलियंस का टिकट उसने खरीदा था वह जीत गई है और उसे 1734 करोड़ रुपए मिलेंगे। रेचेल यह जानकारी पाकर बेहद खुश हुई। उसने अपने दोस्त-यार, परिवार-रिश्तेदार सभी को बता दिया। सभी ने उसे भी बधाई भी दी और अचानक अमीर बनने के लिए शुभकामनाएं भी। मगर रेचेल को क्या पता था कि तकदीर उसके साथ एक गेम खेल रही है और इसमें उसे निराशा ही हाथ लगने वाली है।
अकाउंट में दो रुपए कम थे, इसलिए ऑटो सिस्टम के जरिए टिकट नहीं खरीदा जा सका
दरअसल, जिस दिन लॉटरी टिकट के पैसे लेने के लिए रेचेल यूरो मिलियंस के दफ्तर गई, वहां उसे ऐसा कुछ बताया गया, जिसे सुनकर मानों उसके पैरों के नीचे की धरती हट गई। कंपनी की ओर से रेचेल को बताया गया कि आपने जिस नंबर पर दांव लगाया था, वह तो सही था, मगर आप लॉटरी का वह टिकट खरीदने में नाकामयाब रहीं, इसलिए जीती हुई रकम आपको नहीं मिल सकती। कंपनी की ओर से बताया गया कि जब टिकट जारी हुआ, तब आपके अकाउंट में सिर्फ 238 रुपए थे, जबकि टिकट का मूल्य 240 रुपए था, इसलिए ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए आप टिकट हासिल नहीं कर पाईं। असल में रेचेल जब भी दांव लगाती थीं, तो टिकट जारी होने के समय उनके खाते में पर्याप्त पैसे होते थे, जिससे टिकट के मूल्य के बराबर की राशि खाते से कंपनी काट लेती और टिकट रेचेल का हो जाता। मगर जब टिकट ईनाम में निकला, तब रेचेल के खाते में दो रुपए कम थे, जिसकी वजह से वह 1734 करोड़ रुपए नहीं जीत सकीं। यह मामला बीते साल फरवरी का है, मगर रेचेल के पार्टनर लियम ने सोशल मीडिया पर अपनी दुखभरी कहानी हाल ही में शेयर की है, जिसके बाद लोग उनके साथ सहानुभूति जता रहे हैं।