बद्किस्मत: सिर्फ दो रुपए कितना कीमती होता है, इस लड़की से बेहतर कोई नहीं जानता होगा

Published : Jun 19, 2022, 09:02 AM IST
बद्किस्मत: सिर्फ दो रुपए कितना कीमती होता है, इस लड़की से बेहतर कोई नहीं जानता होगा

सार

एक लड़की के हाथ खजाना लगा। ऐलान हुआ यह उसी का है और उसे दिया जाएगा। सभी ने लड़की को बधाई दी। लड़की भी बेहतर भविष्य के सपने देखने लगी। मगर दो रुपए की वजह से उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह खजाना उसे नहीं मिल सका। 

नई दिल्ली। बद्किस्मती का इससे बड़ा और अच्छा उदाहरण और क्या होगा कि आपके हाथ खजाना लगते-लगते रह जाए, वह भी उस गलती के लिए, जिसके बारे में आप जानते ही नहीं थे। इस गलती को लापरवाही भी कह सकते हैं और जरा सी चूक भी। हम बात कर रहे रेचेल केनेडी की, जिसके हाथ वास्तव में बड़ा खजाना लगते-लगते रह गया। वह अरबपति बन सकती थी, मगर दो रुपए की वजह से नहीं बन पाई।

जी हां, अगर 19 साल की रेचेल के अकाउंट में बीते साल फरवरी में उस दिन अगर दो रुपए और रहते तो वह 1734 करोड़ रुपए की मालकिन बन सकती थी। मगर यही दो रुपए उसकी किस्मत को बद्किस्मती में बदल गए। दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली रेचेल केनेडी अपने पार्टनर लियाम मैकक्रोहन के साथ मिलकर लॉटरी टिकट खरीदती रहती है। दोनों अक्सर कुछ खास सीरीज के नंबर पर दांव लगाते हैं। 

रेचेल के अमीर बनने की सूचना के बाद सभी ने उसे बधाई दी, मगर खुशी अधिक समय नहीं रही
26 फरवरी 2021 को भी उन्होंने एक खास सीरीज के नंबर पर दांव लगाया था। उसका दांव सही बैठ गया और उसे पता चला कि जिस यूरो मिलियंस का टिकट उसने खरीदा था वह जीत गई है और उसे 1734 करोड़ रुपए मिलेंगे। रेचेल यह जानकारी पाकर बेहद खुश हुई। उसने अपने दोस्त-यार, परिवार-रिश्तेदार सभी को बता दिया। सभी ने उसे भी बधाई भी दी और अचानक अमीर बनने के लिए शुभकामनाएं भी। मगर रेचेल को क्या पता था कि तकदीर उसके साथ एक गेम खेल रही है और इसमें उसे निराशा ही हाथ लगने वाली है। 

अकाउंट में दो रुपए कम थे, इसलिए ऑटो सिस्टम के जरिए टिकट नहीं खरीदा जा सका
दरअसल, जिस दिन लॉटरी टिकट के पैसे लेने के लिए रेचेल यूरो मिलियंस के दफ्तर गई, वहां उसे ऐसा कुछ बताया गया, जिसे सुनकर मानों उसके पैरों के नीचे की धरती हट गई। कंपनी की ओर से रेचेल को बताया गया कि आपने जिस नंबर पर दांव लगाया था, वह तो सही था, मगर आप लॉटरी का वह टिकट खरीदने में नाकामयाब रहीं, इसलिए जीती हुई रकम आपको नहीं मिल सकती। कंपनी की ओर से बताया गया कि जब टिकट जारी हुआ, तब आपके अकाउंट में सिर्फ 238 रुपए थे, जबकि टिकट का मूल्य 240 रुपए था, इसलिए ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए आप टिकट हासिल नहीं कर पाईं। असल में रेचेल जब भी दांव लगाती थीं, तो टिकट जारी होने के समय उनके खाते में पर्याप्त पैसे होते थे, जिससे टिकट के मूल्य के बराबर की राशि खाते से कंपनी काट लेती और टिकट रेचेल का हो जाता। मगर जब टिकट ईनाम में निकला, तब रेचेल के खाते में दो रुपए कम थे, जिसकी वजह से वह 1734 करोड़ रुपए नहीं जीत सकीं। यह मामला बीते साल फरवरी का है, मगर रेचेल के पार्टनर लियम ने सोशल मीडिया पर अपनी दुखभरी कहानी हाल ही में शेयर की है, जिसके बाद लोग उनके साथ सहानुभूति जता रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी ब्यूटी पॉर्लर गईं, महंगे ट्रीटमेंट हुए, बिल बना 50 हजार, पैसे देने से पहले जो हुआ किसी ने सोचा नही था 

पिता का बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड से संबंध, बेटा विदेश में तो दोनों उसके बेड पर सो रहे, लड़की बाप संग ज्यादा खुश 

बच्चों के कहने पर हर साल एक बच्चा पैदा करती है यह मां, 37 की उम्र में बनने जा रही 13वें बच्चे की मम्मी 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली