कब्रिस्तान में ऐसा क्या हुआ कि भाग खड़ी हुई यह महिला, लाखों लोगों ने देखा VIDEO

Published : Jan 20, 2025, 06:33 PM IST
कब्रिस्तान में ऐसा क्या हुआ कि भाग खड़ी हुई यह महिला, लाखों लोगों ने देखा VIDEO

सार

सोशल मीडिया पर एक युवती का कब्र के सामने रील्स बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों के मजेदार कमेंट्स और युवती की हिम्मत की चर्चा हो रही है। लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कभी-कभी सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब रील्स वायरल हो जाती हैं। रील्स के जरिए ज्यादा फॉलोअर्स पाने का सपना देखने वाले लोग इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं। अच्छे कपड़े पहनकर, खूबसूरत जगह पर खड़े होकर वीडियो बनाते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। लेकिन कई बार कितनी भी मेहनत करने पर भी वीडियो को लाइक्स नहीं मिलते और वे निराश हो जाते हैं। रील्स बनाते समय की गई गलतियों वाले वीडियो बहुत कम समय में सभी के मोबाइल तक पहुँच जाते हैं। इस वीडियो में एक युवती कब्र के सामने रील्स बना रही है। यह वीडियो देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या तुम्हें और कोई जगह नहीं मिली?

सोशल मीडिया पर कब्र के सामने हिंदी के रोमांटिक गाने 'तेरे लिए सज के' पर युवती रील्स बना रही है। इस वीडियो पर लोग मजेदार और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कहीं भी कैमरा ऑन करके खड़े हो जाओगे तो कब्र में सोने वाले भी उठ जाएंगे, सावधान! कुछ लोगों ने युवती की तारीफ करते हुए कहा कि कब्र के पास रील्स बनाने की तुम्हारी हिम्मत की दाद देनी होगी। वीडियो में हरे रंग की साड़ी पहने युवती डांस करती दिख रही है। रील्स में जैसे ही एक पुरुष की आवाज आती है, युवती डरकर वहाँ से भाग जाती है।

युवती की यह रील्स saiba__19 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। अब तक इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज, 3.4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। युवती के वायरल डांस पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा, आजकल के युवा मरने के बाद भी लोगों को चैन से सोने नहीं देते! मरा हुआ व्यक्ति सोच रहा होगा कि जब मैं जिंदा था तब कोई मेरे पास नहीं आया, अब आकर क्या करूँ?

साइबा के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह कई रील्स अपलोड करती रहती है। साइबा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाती है। अपने इंस्टा बायो में उसने लिखा है कि नाम साइबा है, वो भी खराब हो गया है। साइबा सांपों को बचाकर उनके साथ रील्स बनाने के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है।

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह