देवा श्री गणेशा सॉन्ग पर गर्ल्स का धमाका,मूव्स ऐसे की हिल गई दुनिया, Watch Video

Published : Sep 15, 2024, 05:52 PM ISTUpdated : Sep 15, 2024, 06:11 PM IST
girls group dance

सार

गणेशोत्सव के दौरान लड़कियों के एक ग्रुप द्वारा "देवा श्री गणेशा" गाने पर किया गया डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिमरन शिवकुमार द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 

वायरल न्यूज, girls group dance on deva shree ganesha viral during ganeshotsav । गणेशोत्सव की धूम मची हुई है, अब इस पर्व के दो दिन ही शेष हैं, इसके बाद अनंत चतुर्देशी के दिन गणपति बप्पा की विदाई हो जाएगी । वहीं इस समय गणेश पांडालों में कल्चरल प्रोग्राम भी आय़ोजित किए जा रहे हैं। इस बीच "देवा श्री गणेशा" पर लड़कियों के ग्रुप का डांस रॉकेट रफ्तार से वायरल हो रहा है । इंस्टाग्राम यूजर्स सिमरन शिवकुमार द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को 42.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर लोगों ने भर-भरकर लाइक्स दिए हैं । जिससे इसकी तादाद 4.1 मिलियन को क्रॉस कर गई है।

लड़कियों के एनर्जेटिक डांस न लूटी महफिल

simran.sivakumar इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत "गणपति बप्पा मोरया" का जाप करते हुए होती है। इसके बाद तो लड़कियों का ग्रुप बेहद एनर्जेटिक डांस करके यहां मौजूद दर्शकों के अलावा इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। सभी लड़कियों ने एक साथ कदमताल की, सबसे आगे कलरफुल ड्रेस में तीन गर्ल्स डांस को लीड कर रही हैं। इसके पीछे कई डांसर इस नृत्य में शामिल हैं। जो एकसाथ एक लय पर बिना कसी मिस्टेक के थिरक रही हैं। सिमरन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "दिन का इससे बेहतर अंत नहीं हो सकता था। गणपति बप्पा मोरया!" वहीं इसके वीडियो ने तो

 

 

सोशल मीडिया पर लड़कियों को मिल रही तारीफें

एक यूजर ने डांस की तारीफ में लिखा, "डांस + एनर्जी + सॉन्ग + रोंगटे खड़े होना = नारी शक्ति।" दूसरे ने लिखा, गजब, इसे देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं । तीसरे ने लिखा मंगजब पूरी महफिल ही लूट ली, दर्शकों की बॉडी कांपने लगी। चोथे ने कहा, "क्या एनर्जी है फ्रेंडस ! ये एक बेहतरीन वीडियो है जिसने आज मेरा दिन बना दिया। गर्ल्स को सलाम!"

"देवा श्री गणेशा" गाना साल 2012 में रिलीज हुई मूवी अग्निपथ का है। अजय गोगावले ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी। अजय-अतुल ने इसका संगीत तैयार किया था ।

ये भी पढ़ें

Boss छुट्टी पर तो ऑफिस कर्मचारियों ने कर दिया कांड ! Video देख पकड़ लेंगे माथा

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना