पहाड़ी की चोटी पर है, इंटरनेट कनेक्शन भी नहीं, फिर कैसे 'सुरला' बना राज्य का पहला फुली वैक्सीनेटेड गांव

गोवा के सत्तारी तालुका का सुरला, राज्य का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 10:54 AM IST

मुंबई. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया था, नतीजा ये हुआ कि गोवा के सत्तारी तालुका के सुरला राज्य का पहला गांव बन गया, जहां सभी को कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 

पहाड़ी पर स्थित है गांव
वालपोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर श्याम कंकोंकर ने कहा कि उनकी टीम ने एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित गांव के हर घर का दौरा किया और परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया। 

Latest Videos

उन्होंने कहा कि वालपोई से लगभग 50 किलोमीटर और पणजी से 76 किलोमीटर दूर इस गांव में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। इससे रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऐसे में रजिस्ट्रेशन ऑफ लाइन किया गया, फिर 218 निवारिसियों को वैक्सीन लगाई। अब यह पूरी तरह से वैक्सीन लगवाने वाला गांव बन गया है। 

गांव में 400 निवासी हैं, 300 को वैक्सीन लगी
स्थानीय पंचायत सदस्य सूर्यकांत गावास ने कहा कि गांव में 400 निवासी हैं, जिनमें से करीब 300 लोग वैक्सीन के योग्य हैं। हम राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के आभारी हैं कि जिनकी कोशिशों के बाद हमारे गांव में वैक्सीनेशन अभियान पूरा हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख