
वायरल न्यूज, goats enjoying tv ac viral cartoon channel video on gulzar sahab x । मॉडर्न दौर में हर इंसान ही नहीं जानवर भी अपना नेचर बदलते जा रहे हैं। हाल ही में हमने एक कुत्ता का वीडियो शेयर किया था. जहां दुल्हन से ज्यादा मेकअवर करवाता नजर आ रहा था। वहीं अब हम आपको ऐसी दो बकरियों के बारे में बता रहे हैं जो टीवी और AC की शौकीन है। ये अपना फेवरेट चैनल बड़े शौक से देखती हैं। ज़िन्दगी गुलज़ार है ! पर शेयर किया गया ये अनोखा वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ।
कार्टून चैनल की शौकान हैं बकरियां
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर एक इंटरस्टिंग वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दो बकरियों के किशोर बच्चे टीवी पर अपना फैवरेट चैनल एंजॉय कर रहे हैं। कैमरा का फोकस बकरियों पर है, जो एकटक टीवी देख रही हैं, इस समय उनका पसंदीदा कार्टून चैनल चल रहा है। वे अपने हीरो के एक्ट देखकर खुश हो रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी बदल रहे हैं। जब टीवी पर सीन बदलता है तो बकरियां थोड़ा नजरे तिरझी होकर करके टीवी देखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि जानवरों में इंसानों के जितना कलर पहचानने की क्षमताएं नहीं होती, इन बकरियों को देखकर तो यही लगता वे किसी हाल में अपना कार्टून मिस नहीं करना चाहती हैं।
ये तो पहली बार देखा है
@Gulzar_sahab पर शेयर किए वीडियो को कैप्शन दिया गया है, टीवी पर कार्टून देखना तो सभी को पसंद है। कुछ घंटों पहले शेयर की इस क्लिप को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- ये तो पहली बार देखा है । वहीं दूसरे यूजर्स ने वीडियो पर अचंभित करने वाला इमोजी शेयर किए हैं।
ये भी पढ़ें-
Cute Baby का नए कपड़ों में खास अंदाज, देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी ! Watch Video
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News