कंपनी ने इस कुत्ते को क्यों बनाया चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर?

Published : May 29, 2025, 10:16 AM IST
कंपनी ने इस कुत्ते को क्यों बनाया चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर?

सार

हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स ने एक गोल्डन रिट्रीवर, डेनवर को चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर नियुक्त किया है। सह-संस्थापक राहुल अरेपाका ने इसे सबसे सही फैसला बताया और डेनवर की तस्वीर शेयर की, जिसपर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं।

पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्लियाँ लोगों को बहुत खुशी देते हैं। आजकल, कई लोग बच्चों की तरह ही कुत्तों और बिल्लियों को पालते हैं। वे बहुत खुशी देते हैं। अब एक कंपनी ने अपने चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर के रूप में एक गोल्डन रिट्रीवर को नियुक्त किया है। उसका नाम डेनवर है।

हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स के सह-संस्थापक राहुल अरेपाका ने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए अपनी टीम के नए सदस्य डेनवर का परिचय दिया। राहुल अरेपाका ने लिखा, 'हमारे नए चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर डेनवर से मिलिए।' 'वह कोड नहीं करता, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह आता है, दिल जीत लेता है, और एनर्जी बनाए रखता है। और अब हम आधिकारिक तौर पर पालतू-मित्र हैं। यह सबसे सही फैसला है। कंपनी में उसे बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।'

कंपनी में डेनवर को चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर बनाने के फैसले को राहुल ने अब तक का सबसे अच्छा फैसला बताया है। उन्होंने डेनवर की एक तस्वीर भी शेयर की है।

राहुल के पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर सबको खुश करते-करते थक गया है।' कुल मिलाकर, कई लोगों ने राहुल की कंपनी के इस फैसले की तारीफ की है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो