टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर बनाई Ratan Tata की Pics, टैलेंट देख दंग रह जाएंगे आप !

सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने ब्लैकबोर्ड पर रतन टाटा की थ्रीडी तस्वीर बनाकर सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो को देखकर आप भी शिक्षक के टैलेंट का कायल हो जाएंगे।

वायरल न्यूज, government school teacher ratan tata tribute । सरकारी स्कूल के शिक्षकों को लेकर अक्सर नेगेटिव रिपोर्ट सामने आती हैं। हालांकि इनमें से कई टीचर बेहद टेलेंटेड होते हैं। 9 अक्तूबर की देर रात देश के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन हो गया। इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर देखी गई । नवरात्र पर जहां- जहां गरबा हो रहा था, वहां अचानक सब कुछ थम सा गया। दिलजीत दोसांझ ने तो लाइव प्रोग्राम रोककर रतन टाटा को स्वरांजलि दी । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं अब सरकारी स्कूल के एक टीचर जो ब्लैक बोर्ड पर रतन टाटा की थ्रीडी तस्वीर बना रहे हैं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर शायद आपको इस शिक्षक के टेलेंट का अनुमान हो जाएगा।

शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड पर चॉक से बनाई थ्री डायमेंशन तस्वीर

Latest Videos

@Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर की गई रील में देखा जा सकता है, एक गर्वमेंट स्कूल का टीचर मोबाइल पर रतन टाटा की कलरफुल तस्वीर को सामने रखकर उनका प्रोट्रेट बना रहे हैं। सबसे पहले ये शिक्षक रतन टाटा का एक आउट लाइन स्केच बनाते हैं। इसके बाद वे डिफरेंट कलर की चॉक से उसमें रंग भरते हैं। शिक्षक इस तरह से ये इसे ड्रा करते हैं कि ये कम्प्यूटर से बनाई थ्रीडी पिक्स नजर आती है। जब पूरी तस्वीर बन जाती है तो मोबाइल में दिख रही तस्वीर से ज्यादा खूबसूरत और रियल दिखाई देती है।


शिक्षक को मिल इंटरनेट पर मिल रहीं तारीफें 

सरकारी स्कूल के इस शिक्षक की इंटरनेट पर खूब तारीफें हो रही है। एक नेटीजन्स ने लिखा- एक श्रेष्ठ कलाकार को अपनी सर्वोत्तम कलाकृति का जीवंत चित्रण करता हुआ देख रहा हूँ । टाटा सर महान थे, और आप एक महान कलाकार..आपको साक्षात् दंडवत प्रणाम । वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वाह सर जी एक बेहतरीन इंसान की शानदार तस्वीर...बधाई आपके लिए ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara