
वायरल न्यूज, grandfather dances for grandchild viral video gulzar sahab real happiness dadi moves । एक कहावत है कि मूल से ब्याज प्यारा होता है। ये बात दादा- दादी, नाना-नानी के लिए अपने नाती - पोतों पर सौ फीसदी लागू होती है। एक वक्त ऐसा आता है जब बुजुर्ग अपने बच्चों के बच्चों के लिए पूरी तरह से समर्पित हो जाते हैं। नाती- पोतों के लिए दादा- दादी एकदम क्रेजी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस बात को सौ फीसदी बयां कर रहा है।
बच्चे को खुश करने की जुगत में जुटे दादा-दादी
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पैरों पर बच्चे को लिटाए हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वो बच्चे की दादी है, वहीं सबसे सुखद सीन तो सामने नजर आ रहा है। यहां एक बुजुर्ग पूरी तन्मयता से बच्चे को खुश करने में जुटा हुआ है। वो उसे हंसाने के लिए शानदार डांस मूव्स दिखा रहा है। इस दादा को देखकर किसी का भी मन नाचने के लिए कर सकता है। इस उम्र में ये ताजगी और ये मासूमियत भर नृत्य देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। वहीं बच्चा एकदम शांत चित्त से अपने दादू को निहार रहा है। बैक ग्राउंड में बाजीगर फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग ये काली- काली आंखें, ये गोरे- गोरे गाल का इंस्ट्रमेंटल सॉन्ग सुनाई दे रहा है। बुजुर्ग डांस करते समय अपनी पूरी बॉडी को मूव करते हैं। वो हर हाल में बच्चे को अपनी तरफ अट्रेक्ट करने की कोशिश करते हैं।
दादू के अंदाज पर फिदा हुए फैंस
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर 24 सिंतबर को शेयर किया गया इस वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है, रियल हैप्पीनेस । ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसपर लोगों ने कहा कि ये है दादा-दादी और नाना- नानी का असली प्यार । कुछ लोगों ने कहा कि दादा अपनी जवानी की कसर निकाल रहे हैं, लेकिन अंदाज देखकर मजा आ गया ।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में JCB को किसने बनाया "Ferrari", Video देख रह जाएंगे दंग
पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने उठाई कैंची,अचानक उठ खड़ी लाश, OT में मची भगदड़
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News