एयरपोर्ट पर वायरल हो गया दादी का यह अंदाज, देखें जबरदस्त वाला वीडियो

Published : Jan 13, 2025, 10:59 AM IST
एयरपोर्ट पर वायरल हो गया दादी का यह अंदाज, देखें जबरदस्त वाला वीडियो

सार

मॉस्को एयरपोर्ट पर एक दादी ने कन्वेयर बेल्ट को पैदल चलने का रास्ता समझकर अनजाने में एक अनोखी सवारी कर ली! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

ई बार जब हम लंबे समय बाद किसी शहर या फिर जहाँ हम काफी समय रहे हैं, उस जगह पर जाते हैं, तो हमें जगह और समय का भ्रम हो जाता है। कुछ पल के लिए ही सही, लेकिन हमें लगता है कि 'ये वो जगह तो नहीं थी?'। खासकर मॉल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर, जो लगातार बदलती रहती हैं, वहाँ ये भ्रम आम बात है। हर मॉल और एयरपोर्ट अलग होता है, जिससे ये समस्या और बढ़ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक महिला ने पैदल चलने का रास्ता समझकर लगेज कन्वेयर बेल्ट पर चढ़कर सफ़र किया। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

S7 एयरलाइंस के विमान से व्लादिकाव्काज़ से मॉस्को के डोमोडेडोवो हवाई अड्डे जा रही एक महिला के साथ ये घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज में पीले रंग का कोट, गुलाबी टोपी और लंबी काली शर्ट पहने एक महिला बड़ी मुश्किल से लगेज कन्वेयर बेल्ट पर चढ़ती और चलने की कोशिश करती दिख रही है। इस दौरान, पास ही दो एयरपोर्ट कर्मचारी एक यात्री से बात कर रहे थे। बातचीत में व्यस्त होने के कारण तीनों ने महिला को बेल्ट पर चढ़ते नहीं देखा। कन्वेयर बेल्ट के पार लगे पर्दे को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश में महिला का पैर फिसल गया और वह बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के सुरक्षा स्क्रीनिंग उपकरण से होते हुए लगेज चेक-इन एरिया में गिर गई। 

इस दौरान आवाज़ सुनकर तीनों लोग देखते हैं और एक महिला बताती है कि कोई वहाँ से गिरा है, जिसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। एक्स हैंडल पर इब्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक दादी ने लगेज कन्वेयर बेल्ट को विमान का रास्ता समझ लिया और 10 मिनट की सवारी कर ली। बाद में उन्हें बैग के साथ पाया गया। उन्हें सुरक्षित विमान के गेट तक पहुँचाया गया। उन्हें कोई चोट नहीं आई।' एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें मुफ्त एक्स-रे मिल गया।' इस वीडियो ने आधुनिक सार्वजनिक सुविधाओं को आम लोगों के लिए स्पष्ट रूप से चिह्नित करने की ज़रूरत को उजागर किया है।  

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार