तीन पत्ती खेल रहा था दूल्हा ! शादी से पहले पुलिस ने दबोचा, फिर जो हुआ वो...

Published : Dec 15, 2024, 12:11 PM IST
deoria groom

सार

गुजरात में शादी से ठीक पहले दूल्हा और उसके 12 रिश्तेदार तीन पत्ती खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लाखों की नकदी और मोबाइल जब्त। क्या होगी दुल्हन की प्रतिक्रिया?

वायरल न्यूज, groom arrested before wedding gujarat three patti card game । शादी के लिए दूल्हा- दुल्हन खूब तैयारियां करते हैं। वेडिंग नाइट के लिए तो हजारों लोग वेट करते हैं। अब सोचिए शादी से ठीक पहले दूल्हा जेल चला जाए तो....दुल्हन के अरमानों पर भी पानी फिर जाता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जहां दूल्हा समेत उसके 12 रिलेटिव को शादी से ठीक पहले पुलिस गिरफ्तार करके ले गई। वहीं लड़ी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई थी।

फैमिली के साथ तीन पत्ती खेल रहा था दूल्हा, हुआ अरेस्ट

गुजरात के जिलानी ब्रिज के पास तुम्बी हॉल में दूल्हा और उसकी फैमिली तीन पत्ती (तीन-कार्ड पोकर) खेल रहे थे, टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीक्रेट मैसेज की सूचना पर रांदेर पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे ने यहां छापा मारा । यहां दूल्हा और उसके संगी साथी हाई-स्टेक कार्ड गेम में तल्लीन थे। ताश की गड्डियां और सभी के सामने कैश रखा हुआ था। पुलिस को सामने देखते ही ये लोग सकपका गए। दूल्हा तो इस दुआ को अपनी शादी की परंपरा बताने लगा।

पुलिस ने की लाखों की जब्ती

पुलिस अधिकारियों ने यहां से 76,720 रुपये नकदी, ताश की पांच गड्डियां और 1.32 लाख रुपये मूल्य के 12 मोबाइल फोन जब्त किए है। दूल्हे और उसके रिश्तेदारों पर जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालाकि देर शाम तक सभी को जमानत दे दी गई, दूल्हे और उसके भाई को सबसे पहले जमानत दी गई, उन्हें अगली सुबह शादी की रस्में निभानी थीं । इसके बाद दुल्हन पक्ष का क्या रिएक्शन हुआ है इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है।  हालांकिु दूल्हा और उसकी फैमिली से दुल्हन पक्ष नाराज बताया गया है।  जुआ एक बुरी आदत है. भारत में ऐसे किसी खेल को गैर कानूनी माना गया है। 

ये भी पढ़ें- 

PREV

Recommended Stories

छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती
पोती ने दिखाई दादा की आदत! वीडियो को कुछ घंटों में मिले 4.5 मिलियन व्यूज