गुजरात के जिलानी ब्रिज के पास तुम्बी हॉल में दूल्हा और उसकी फैमिली तीन पत्ती (तीन-कार्ड पोकर) खेल रहे थे, टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीक्रेट मैसेज की सूचना पर रांदेर पुलिस ने सुबह करीब 3 बजे ने यहां छापा मारा । यहां दूल्हा और उसके संगी साथी हाई-स्टेक कार्ड गेम में तल्लीन थे। ताश की गड्डियां और सभी के सामने कैश रखा हुआ था। पुलिस को सामने देखते ही ये लोग सकपका गए। दूल्हा तो इस दुआ को अपनी शादी की परंपरा बताने लगा।
पुलिस अधिकारियों ने यहां से 76,720 रुपये नकदी, ताश की पांच गड्डियां और 1.32 लाख रुपये मूल्य के 12 मोबाइल फोन जब्त किए है। दूल्हे और उसके रिश्तेदारों पर जुआ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालाकि देर शाम तक सभी को जमानत दे दी गई, दूल्हे और उसके भाई को सबसे पहले जमानत दी गई, उन्हें अगली सुबह शादी की रस्में निभानी थीं । इसके बाद दुल्हन पक्ष का क्या रिएक्शन हुआ है इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकिु दूल्हा और उसकी फैमिली से दुल्हन पक्ष नाराज बताया गया है। जुआ एक बुरी आदत है. भारत में ऐसे किसी खेल को गैर कानूनी माना गया है।
ये भी पढ़ें-