Snake vs Dogs : कोबरा सांप से उलझ पड़ा कुत्तों का झुंड, शॉकिंग वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

Published : Jul 09, 2023, 04:06 PM IST
snake vs group of dog

सार

इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया जिसे 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर डॉग्स के एक झुंड और कोबरा सांप के बीच लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक गार्डन में डॉग्स के बीच कोबरा सांप घुस आता है जिसे एक डॉग अपने मुंह में दबोच लेता है। इसके बाद सांप भी कई बार डॉग्स पर अटैक करता है। इस दौरान कई पपी भी वहां मौजूद रहते हैं जिन्हें कोबरा डसने की कोशिश करता है। इसी बीच तीन बड़े डॉग मिलकर कोबरा को मुंह से पकड़कर कई बार पटकते हैं, जिससे वह हार मान लेता है। देखें वीडियो…

इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया जिसे 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी